I need five sentences on sunrise in hindi. Its really important and it seems my imagination has stopped working. Plz help me out.
Answers
Answered by
284
"सूर्योदय का दृश्य" इस विषय पर कुछ वाक्य इस प्रकार है।
सूर्योदय का दृश्य बड़ा ही सुहावना लगता है।
सूर्योदय की इस सुहावनी प्रभात बेला में आकाश में लालिमा छा जाती है।
सूर्योदय होते ही सब जगह रोशनी ही रोशनी फैलती है और अंधकार नष्ट हो जाता है।
सूरज के उगते ही दिन की शुरूआत होती है और हर तरफ चहल-पहल होने लगती है।
सूर्योदय होते ही फूल खिलते है, पक्षी चहचहाहट के साथ आकाश में यहाँ-वहाँ घूमते है।
सूर्योदय के समय सब लोग प्रसन्न दिखाई देते हैं।
Answered by
187
सूर्योदय प्रकृति का एक अति सुन्दर समय है जब केसरिया रंग के आसमान से सूरज निकलता है।
धरती के सभी जीवन सूर्य पर निर्भर है।
कहीं लोग सूर्योदय के समय सूर्य नमस्कार करके प्रार्थना करतें हैं।
सूर्योदय का समय सभी मौसम में मनोहर तथा ठंडा रहता है जब लोग बाहर निकलकर इसका आनंद ले सकतें हैं।
सूर्य की किरणों में विटामिन डी है जो सेहत के लिए बहुत अच्छा है।
VRAAA:
hope this helps
Similar questions