Hindi, asked by devinarao, 9 months ago

I need help in a निबंध (essay) on Mobile phone pros and cons in hindi
मोबाइल फोन: हानि और लाभ
please answer ASAP :>

Answers

Answered by Mourya75
1

Answer:

मोबाइल फोन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। मनुष्य पुरी तरह से इस पर निर्भर हो चुका है। मोबाइल फोन के प्रचलन को लगभग 20 साल हो गए है। लगातार इसमें बहुत से बदलाव किए गए है। कभी दिखने में तो कभी सुविधाओं में पुराने समय में टैलीफोन को प्रयोग किया जाता था जिसे एलैगजेंडर ग्राहम बैल ने खोजा था लेकिन वह एक स्थान पर ही रखा जाता था। उसके बाद मारटीन कुपर ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया ताकि उसे जेब में आसानी से ले जाया सके। मोबाइल फोन की खोज इसलिए की गई थी ताकि सुचना का आदान प्रदान आसानी से हो सके और लोगों को सुचना के लिए लंबे समय तक चिठ्ठियों का इंतजार न करना पड़े।मोबाइल फोन ने मनुष्य की जिंदगी को आसान बना दिया है। हर काम को मोबाइल के जरिए किए जा सकता है। हम मोबाइल से पिक भी क्लिक कर सकते है, कैल्कुलेटर का भी इस्माल कर सकते है और आसानी से कोई भी सुचना एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुँचा सकते है। मोबाइल फोन आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है साथ ही स्मार्ट फोन के जरिए हम ग्यान भी प्राप्त कर सकते है। मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ दिया गया है जिसके माध्यम से हम ओन लाईन बैंकिंग और बिल आदि भरना आसान हो गया है। मोबाइल के आने से मनुष्य की मेहनत कम हो गई है और समय की भी बचत हुई है। मोबाइल के प्रयोग से लोग जागरूक भी हो रहे है।

Answered by agmA10
1

Answer:

I think hindi is easy you can also write this because you are also using phone so try to write your self if you need help in writing then send your problem on whatsaap no 7374849695

Similar questions