Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

I need help with letter writing
no spam messages

Attachments:

Answers

Answered by farheensshaikh
1

Explanation:

prati

abhiyanta

......

विषय : नये/ख़राब स्ट्रीट लाइट के संबंध में।

श्री मानजी,

मैं विवेक गुप्ता, बार्ड नंबर 3 का निवासी हूँ। मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि मेरे वार्ड की लगभग सभी स्ट्रीट लाइट या तो ख़राब हो गयी हैं या टूट गयी हैं। यह सभी लाइट बहुत पुरानी हैं और इन्हे कई सालों से बदला नहीं गया है। स्ट्रीट लाइट के ख़राब होने से पूरी गलियों में अंधेरा रहता है। जिस के कारण हमारे क्षेत्र में चोरी और अन्य अपराध की घटनाएँ बढ़ गई हैं। यही नहीं, अंधेरा होने की वजह से लोगों के गिरने या चोट लगने का डर भी बना रहता है।

इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारे बार्ड की टूटी हुई या खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कराया जाए ताकि भविष्य के कोई भी अप्रिय घटना न हो। आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए जल्दी ही इन लाइटस को सही कराने का प्रयास करेंगे। हम वार्ड नंबर 3 के सभी निवासी इसके लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे।

shikayat karta

.....

Similar questions