Hindi, asked by Shreyabrainly7010, 3 months ago

I need some paheli in Hindi ​

Answers

Answered by ItzKrishna26
2

Ok, heres one for you:-

गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं । पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥

Answered by Anonymous
0

Answer:

  • वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है

वह उजाले में तो नजर आती है

परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती

बोलो क्या है वो ?

उत्तर परछाई ( उजाला शरीर से टकराकर परछाई बनती है इसलिए यह अँधेरे में नज़र नहीं आती )

  • अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं

भूख लगे तो खा सकते हैं

और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं

बोलो क्या है वो ?

उत्तर नारियल ( नारियल ही एक ऐसा फल है जिसे पी सकते है , खा सकते है , और उसके अवशेषों को जला भी सकते है )

  • वह कौन सा मुख है जो

सुबह से लेकर शाम तक

आसमान की ओर देखता रहता है।

उत्तर – सूरजमुखी ( यहाँ मुख फूल से जुड़ा है इस फूल का केंद्र ऊपर आसमान की और होता है ,और यह फूल सूरजमुखी के नाम से जाना जाता है। )

  • कमर बांधे घर में रहती

सुबह-शाम जरूरत है पड़ती

बताओ क्या ?

उत्तर – झाड़ू ( झाड़ू को बंधन बांधकर रखा जाता है और सुबह शाम सफाई के काम आती है )

Hope this helps!!! Thanks ❤️. Have a great day ahead.

Similar questions