Hindi, asked by Proman234, 1 month ago

I need summary for this in hindi for atleast 50 to 70 words..But the answer should be written in a page.... ​

Attachments:

Answers

Answered by komalhothi08
1

गनोड़ा. मजदूरदिवस पर हर मजदूर की आस रोजगार पर टिकी रहती है। सभी रोजगार की डगर पर चलकर मेहनत के पसीने से अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं। सोमवार को सैकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा थी।

गनोड़ा के वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर जिस गेट से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अंदर गए, उसी गेट पर भीषण गर्मी और तेज धूप में कुछ मजदूर अपने पेट की आग बुझाने की अग्नि परीक्षा दे रहे थे। अंदर परीक्षा हाॅल में बैठे परीक्षार्थी अपनी कई महीने के कठिन मेहनत को सफल बनाने में लगे थे, वहीं केंद्र के बाहर सड़क के किनारे कुछ मजदूर अपने पसीने की मेहनत से रोजगार की डगर थामे पेट की आग बुझाने के जतन में लगे हुए थे। दोनों के इम्तिहान में फर्क केवल धूप-छांव का था।

एक छाया के आंचल में बैठ कर मेहनत के फल को अंजाम दे रहे थे तो दूसरे कड़कती धूप में चंद रुपए की आस लगाए अपना पसीना बहा रहे थे।

गनोड़ा के परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते परीक्षार्थी एवं बाहर धूप में मेहनत करते मजदूर।

I prefer typing so I types hope u won't mind army

Similar questions