Hindi, asked by shrikantthewar, 1 year ago

I need summary of rangeela premchand

Answers

Answered by Anonymous
8
hay!!


Dear friend -


प्रेमचंद का जन्म सन 1880 में बनारस के लमही गांव में हुआ था उनका मूल नाम धनपतराय था प्रेमचंद का बचपन अभाव में बीता और शिक्षा b.a. तक ही हो पाई उन्होंने शिक्षा विभाग में नौकरी की परंतु असहयोग आंदोलन में सक्रिय भाग लेने के लिए सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और लेखन कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित हो गए सन 1936 में इस महान कथाकार का देहांत हो गया प्रेमचंद की कहानियां मानसरोवर के आठ भागों में संकलित हैं सेवासदन गोदान उपन्यास है निबंध एवं अन्य प्रकार का गद्य लेखन भी प्रचुर मात्रा में किया प्रेमचंद साहित्य को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानते थे उन्होंने जिस गांव और शहर के परिवेश को देखा और जिया उसकी अभिव्यक्ति उसके कथा-साहित्य मिलती है किसानों और मजदूरों का शोषण और स्वाधीनता आंदोलन प्रेमचंद के साहित्य का सरल भाषा में विस्तार किया है


I hope it's help you
Similar questions