i need the answer of these two question
Answers
Answer:
सेवा मै,
दैनिक भास्कर,
दिल्ली।
महोदय,
अपने दैनिक समाचा-पत्रों के ’पाठकों के पत्र’ शीर्षक के अंतर्गत समाज में बढ़ते अपराधों पर मेरे विचार जनहित में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
दिल्ली में पिछले एक वर्ष से अफसरशाही को मनमानी करने का पूरा अवसर मिला हुआ है। यही कारण है कि वे अपने स्वार्थों की सिद्धि में तो लगे हुए हैं, पर जन-समस्याओं के प्रति उपेक्षापूर्ण दृष्टिकोण अपनाए हुए हैं।
दिल्ली कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज रह ही नहीं गई है। संभ्रांत काॅलोनियों में दिन दहाडें डकैती और हत्या की घटनाएँ आम हो गई हैं। यहाँ के नागरिकों का जीवन असुरक्षित हो गया है। नागरिकों की समस्यओं पर ध्यान देने की फुर्सत किसी को नहीं है। मैं आपके समाचार-पत्र के माध्यम से केन्द्र सरकार में बैठे मंत्रियों से अनुरोध करती हूँ कि दिल्ली में जन-प्रतिनिधियों की शासन-व्यवस्था को शीघ्र बहाल करें एवं महँगाई पर काबू पाने के सार्थक प्रयास करें।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
राम
5/64, बाजार सीताराम, दिल्ली।
Answer:
1. Write a letter to the main person (who's responsible for ordering) ask for Hindi publications in the library
Explanation:
2. Write a newsletter to the Head of the Services, informing him of the rise in crimes in your chosen field.
Both the answers are to be written as a letter. Address it to the appropriate person in charge and state the reason for this letter. Once you have given the explanation, think about the impact this is having on the rest of society and what changes you want to see. As part of the writing, as well making it factual, do add your personal view-points and/or concerns. By adding your own feelings, you can also use a range of vocabulary and idioms/sayings too.
At the end do state that you await for the response and hope that some action is taken.
I hope this helps,
Thanks,
Veena