i. ‘और तुम तमाशा देख रहे हो?’ लेखक द्वारा ऐसा कहने पर बालक ने क्या उत्तर दिया? (2 marks)
ii. परोपकार करने से व्यक्ति को किस तरह यश प्राप्त होता है? (2 marks)
iii. छोटे जादूगर का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए । (2 marks)
iv. रहीम के अनुसार कौन अपनी बड़ाई नहीं किया करते है और क्यों? (2 marks)
v. श्रीमती जी ने छोटे जादूगर को खेल दिखाने पर कितना रुपया दिया और वह उससे क्या खरीदना चाहता था? (2 marks)
vi. रहीम ने सुई और तलवार का उदाहरण देते हुए क्या बताया है? (2 marks)
vii. लेखक ने ऐसा क्यों कहा कि ‘जादूगर की वाणी में प्रसन्नता की तरी नहीं थी?’ (2 marks)
viii. हमें सभी रिश्तों को संभालकर क्यों रखना चाहिए? (2 marks)
xi. सूर्य की अंतिम किरणें किससे विदाई ले रही थीं? (1 mark)
x. अपने फल कौन स्वयं नहीं खाते हैं? (1 mark)
xi. लेखक को अपने समय से कहाँ पहुँचना था? (1 mark)
xii. रहीम के अनुसार मित्र नाराज हो तो क्या करना चाहिए?(1 mark)
Answers
i. ‘और तुम तमाशा देख रहे हो?’ लेखक द्वारा ऐसा कहने पर बालक ने क्या उत्तर दिया?
➲ लेखक द्वारा ऐसा कहने पर बालक ने उत्तर दिया, कि मैं तमाशा देखने नहीं निकला बल्कि तमाशा दिखाने निकला हूँ। कुछ पैसे कमाकर ले जाऊंगा तो माँ को भोजन दूंगा। आपने मुझे शरबत ना पिलाकर मेरा खेल देखकर कुछ पैसे दे दिए होते तो मेरा मुझे अधिक खुशी होती।
ii. परोपकार करने से व्यक्ति को किस तरह यश प्राप्त होता है?
➲ परोपकार करने से व्यक्ति को अपने अतुलनीय यश प्राप्त होता है। परोपकारी व्यक्ति संत की श्रेणी में आ जाता है और उसके जीवन की विपत्तियां दुख संकट स्वतः ही दूर हो जाते हैं।
iii. छोटे जादूगर का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
➲ छोटा जादूगर 13-14 वर्ष का छोटा सा बालक था, जो अपनी आजीविका चलाने के लिए गुड़िया, बंदर, ताश आदि के खेल दिखाता था। वो अपनी बीमार माँ की देखभाल भी करता था, इसलिए उसे काम करना पड़ता था। इन सब खेलो से लोगों का मनोरंजन करता था इसलिए उसका नाम छोटा जादूगर पड़ गया।
iv. रहीम के अनुसार कौन अपनी बड़ाई नहीं किया करते है और क्यों?
➲ रहीम के अनुसार बड़े व्यक्ति अपनी बड़ाई स्वयं नहीं करते।
v. श्रीमती जी ने छोटे जादूगर को खेल दिखाने पर कितना रुपया दिया और वह उससे क्या खरीदना चाहता था?
➲
vi. रहीम ने सुई और तलवार का उदाहरण देते हुए क्या बताया है?
➲ रहीम के अनुसार सुई और तलवार दोनों का अपना-अपना महत्व है क्योंकि सुई का कार्य तलवार नहीं कर सकती और तलवार का कार्य सुई नहीं कर सकती।
vii. लेखक ने ऐसा क्यों कहा कि ‘जादूगर की वाणी में प्रसन्नता की तरी नहीं थी?’
➲ लेखक ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जब छोटा जादूगर अपना खेल दिखा रहा था तो उसका ध्यान अपनी बीमार माँ की और था। उसकी माँ ने निकलते समय कहा था कि घर जल्दी चले आना मेरी अंतिम घड़ी समीप है।
viii. हमें सभी रिश्तों को संभालकर क्यों रखना चाहिए?
➲ हमें अपने सभी रिश्तो को इसलिए संभाल कर रखना चाहिए, क्योंकि रिश्तो को संभाल कर रखने से प्रेम भाव बना रहता है। यदि प्रेमभाव बना रहेगा तो हम किसी भी विपत्ति संकट की घड़ी में एक-दूसरे के काम आ सकेंगे।
xi. सूर्य की अंतिम किरणें किससे विदाई ले रही थीं?
➲ सूरज की अंतिम किरण वृक्ष की पत्तियों से विदाई ले रही थीं।
x. अपने फल कौन स्वयं नहीं खाते हैं?
➲ अपने फल स्वयं वृक्ष नही खाते।
xi. लेखक को अपने समय से कहाँ पहुँचना था?
➲ लेखक को अपने समय से हावड़ा को ओर पहुँचना था।
xii. रहीम के अनुसार मित्र नाराज हो तो क्या करना चाहिए?
➲ रहीम के अनुसार मित्र नाराज हो तो उसे मना लेना चाहिए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
जहाँ एक लड़का चुपचाप सब कुछ देख रहा था। फटे हुए कुरते के ऊपर उसने एक मोटी सूत की रस्सी गले में डाल रखी थी और जेब में कुछ ताश के पत्ते थे। उसके मुँह पर गंभीर विषाद के साथ धैर्य की रेखा थी। उसके अभाव में भी संपूर्णता थी।