Hindi, asked by urja1185, 1 year ago

(i) प्रिज्म और बेलन किस प्रकार एक जैसे हैं?
(ii) पिरामिड और शंकु किस प्रकार एक जैसे हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
16

Answer :

(i) प्रिज्म और बेलन में समानता :  

प्रिज्म और बेलन दोनों का सार्व ऊर्ध्वाधर अक्ष हो सकता है।

(ii) पिरामिड और शंकु में समानता :  

पिरामिड और शंकु दोनों का समतल आधार पर केवल एक ही शीर्ष  होता है

 

Explanation:

प्रिज्म (prism) :  

एक ठोस जिसके दो फलक समांतर समतल बहुभुज और पाश्र्व फलक आयत हो प्रिज्म कहलाता है।

पिरामिड :  

पिरामिड एक ठोस है जिसका आधार ठोस रैखिक आकृति होता जिसका पाश्र्व फलक त्रिभुज होते हैं जिनका उभयनिष्ठ शीर्ष होता है जिसे पिरामिड का शीर्ष कहते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

इन ठोसों के लिए ऑयलर सूत्र का सत्यापन कीजिए :

https://brainly.in/question/10766551

क्या एक वर्ग प्रिज्म और एक घन एक ही होते हैं? स्पष्ट कीजिए।  

क्या एक वर्ग प्रिज्म और एक घन एक ही होते हैं? स्पष्ट कीजिए।  

https://brainly.in/question/10766553

Answered by IsitaJ07
30

Heya!!

Answer;-

(i) प्रिज्म और बेलन में समानता :

(i) प्रिज्म और बेलन में समानता : प्रिज्म और बेलन दोनों का सार्व ऊर्ध्वाधर अक्ष हो सकता है।

____________________________________

(ii) पिरामिड और शंकु में समानता :

(ii) पिरामिड और शंकु में समानता : पिरामिड और शंकु दोनों का समतल आधार पर केवल एक ही शीर्ष होता है

__________________________________

ThaNks!!☺️❤️

Similar questions