Hindi, asked by py176020, 4 months ago

(इ)
पन्ना द्वारा चंदन के कपड़ों का बदलना।
उत्तर-​

Answers

Answered by shishir303
0

पन्ना द्वारा चंदन के कपड़े बदलना...

पन्ना द्वारा चंदन के कपड़ों को बदलना उस कर्तव्य पूर्ति का हिस्सा था, जो उसे उदयसिंह के प्राण बचाने के लिये करना।

बनवीर उदय सिंह को मारने के लिये महल आ रहा था, पन्ना धाय को उदयसिंह के प्राण बचाने थे। उसने एक उपाय सोचा और उदय सिंह को सेवक के साथ चुपचाप महल के बाहर भेजकर अपने पुत्र चंदन के कपड़े बदल कर उदय सिंह के कपड़े पहनाकर उदय सिंह के पलंग पर सुला दिया।

ये पन्ना स्वामी भक्ति की पराकाष्ठा थी, जिसके चलते पन्ना यानी पन्नाधाय ने राणा उदय सिंह को बचाने के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान दे दिया।

पन्नाधाय इतिहास में एक बलिदानी माँ के तौर पर जानी जाती है, जो राणा सांगा के पुत्र राजा राणा उदय सिंह की धाय माँ थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

चंदन को महल से निकाला

https://brainly.in/question/33733390

धरती अम्बर काँपे और पन्ना का नाम इतिहास में अमर हो गया।  

https://brainly.in/question/33713449

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions