Hindi, asked by AkhilAitha731, 3 months ago

(i)पत्रकारीय लेखन और सृजनात्मक लेखन में कोई तीन अंतर बताइए।अथवा​

Answers

Answered by HARSHITAPATELVIB
1

Answer:

साहित्यिक और पत्रकारीय लेखन में अंतर

पत्रकारीय लेखन साहित्यिक और सृजनात्मक लेखन से इस मायने में भी अलग है कि यह अनिवार्य रूप से तात्कालिकता और अपने पाठकों की रुचियों तथा जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाने वाला लेखन है, जबकि साहित्यिक और सृजनात्मक लेखन में लेखक को काफी छूट होती है।

Answered by sadiaanam
0

Answer:

पत्रकारीय लेखन और सृजनात्मक लेखन में तीन अंतर

Explanation:

पत्रकारीय लेखन लिखने का मुख्य उद्देष्य मनोरंजन नहीं होता है। ये जन कल्याण में किसी विषय को लेकर जागरुकता फ़ैलाने के लिए या किसी चीज की अनुभूति करने के लिए लिखा जाता है। किंतु सृजनात्मक लेखन में ऐसा कुछ नहीं है ये कल्पना होते हैं और इनका उद्देशीय मनोरंजन अदा करना ही होता है।

पत्रकारीय लेखन में हम समकालीन एवम यथार्थ घटनाओ, बातों एवं मुद्दों से प्रेरणा लेकर उसकी रचना करते हैं किंतु सृजनात्मक लेखन में बाकी चीजों के साथ- साथ कल्पना को भी पूर्ण रूप से स्थान दिया जाता है।

पत्रकारीय लेखन का निर्माण अनिवार्य रूप से पठानों की रुचि, पसंद, नापसंद को ध्यान में रख कर ही किया जाता है। किंतु सृजनात्मक लेखन में लेखक पर ये बंधन नहीं होता लेखक को लेखन में कई प्रकार की मुक्ति मिल जाती हैं।

और प्रशनो के लिए:-

https://brainly.in/question/41012822

#SPJ3

Similar questions