Hindi, asked by tanu24381, 6 hours ago

..i) पत्रलेखन : पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए।
शिकायत पत्र
बिजली का बिल अधिक
आने के संबंध में
+ घर में न तो फ्रिज है और नही
वॉशिंग मशीन
उप-अभियंता, महाराष्ट्र राज्य,
बिजली मंडल को​

Answers

Answered by Aliraja7860123
12

महोदय, सविनय निवेदन है की मेरा नाम रामप्रसाद है, और मे जयपुर की निवासी हूँ इस शिकायत पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरा बिजली का बिल इस बार बहुत अधिक आ गया है। क्योंकि हमरे घर पर लगा बिजली का मीटर मे वर्तमान समय मे बिजली खपत की रीडिंग 400 यूनिट बता रहा है।

लेकिन आपके विभाग के द्वारा जारी बिजली बिल मे 650 यूनिट आ रहे है। अत: श्रीमान से निवेदन है की आप हमारे बिजली बिल मे जल्द से जल्द सुधार करवाने की कृपा करे, ताकि हम बिना कोई अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बिना समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सके। सधन्यवाद !

Explanation:

बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र

And:सेवा मे,

श्रीमान मुख्य अभियंता

( अपने बिजली विभाग का नाम यहाँ लिखे )

( अपने शहर और जिला, राज्य का नाम लिखे )

विषय – बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत – पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रामप्रसाद है, और मे जयपुर की निवासी हूँ इस शिकायत पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरा बिजली का बिल इस बार बहुत अधिक आ गया है। इसका मुख्य कारण किसी तकनीकी खामी का होना भी हो सकता है। क्योंकि हमरे घर पर लगा बिजली का मीटर मे वर्तमान समय मे बिजली खपत की रीडिंग 400 यूनिट बता रहा है। लेकिन आपके विभाग के द्वारा जारी बिजली बिल मे 650 यूनिट आ रहे है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप हमारे बिजली बिल मे जल्द से जल्द सुधार करवाने की कृपा करे, ताकि हम बिना कोई अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बिना समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सके।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम – ( यहाँ पर अपना नाम लिखे )

मीटर नंबर ( अपना मीटर का नंबर लिखे )

पता – ( पूरा पता लिखे )

मोबाईल नंबर – ( अपना चालू मोबाईल नंबर लिखे )

हस्ताक्षर – ( शिकायतकर्ता अपने हस्ताक्षर करे )

दिनांक – ( जिस दिन आप शिकायत लिख रहे है )

बिजली का बिल अधिक आने पर इस विडिओ को देखकर भी आप एप्लीकेशन लिख सकते है

If the answer was helpful/useful pls mark me as the brainliest:

Similar questions
Physics, 6 hours ago