I POEM ON YEARS
2019
Answers
Answer:
years r the one who pass on a second
months are the one who pass on minutes
weeks are the one who pass on hours
moments r the one who pass for years
गुज़रा साल 2019 भी
आखिर यह साल भी गुजर गया
कुछ सिमटा तो कुछ बिखर गया
किसी को खुशियां देकर मुस्कुराया
किसी के सपनों को तोड़कर रुलाया
पढ़ते - लिखते ही गुज़र गया जनवरी
हस्ते - खेलते दोस्तों संग निकला फरवरी
मार्च की परीक्षा ने सूनी कर दी होली
अप्रैल ने किसी के इश्क में चलाई गोली
भीषण गर्मी के साथ मई शुरू हुई
परीक्षा परिणाम से किसी को चुभी सुई
माता पिता के अश्रु पोछते जून भी निकला
सपनों का टोकरा आखिर हाथ से था फिसला
ठान लिया जुलाई में दृढ़ निश्चय के साथ
दिन - रात कभी न रुकेंगे अब ये ज़िद्दी हाथ
अगस्त से सितंबर गुज़रा उसके इश्क - वादों में
अक्टूबर को तलाशता रहा सिर्फ उसकी यादों में
आया नवंबर कुछ खास तोहफे के साथ
करते रह गया यूं अपनी तन्हाई से बात
यादों की शॉल ओढ़कर वो आवारा गरदियां
कुछ यूं भी गुजारी हैं हमने दिसंबर कि सर्दियां
किसी ने क्या खूब कही है यह सही बात
तुम इश्क में पड़ो और दर्द ना हो
साहब ये तो वही है ना फिजूल सी बात
दिसंबर कि रात हो और सर्द ना हो
नए साल में बस कुछ और दिन शेष हैं
आओ किसी का यूं ही इंतजार करते हैं
सर्द की तनहाई भरी इस ज़ालिम रात में
चाय बनाकर फिर से कोई बात करते हैं