Hindi, asked by savitapawar774485121, 9 months ago

इंसान मशीनों
का गुलाम बन गया है
इस पर अपने विचार लिखिए । I want answers in Hindi plz I am marking u as a brainlist​

Answers

Answered by mad210216
5

इंसान मशीनों का गुलाम बन गया है।    

Explanation:

  • हाँ, मेरा भी यही मानना है कि इंसान मशीनों का गुलाम बन गया है।
  • इंसान ने मशीनों का आविष्कार अपने काम को आसान बनाने के लिए किया था, परंतु आज के जमाने में इंसान मशीनों पर इतना निर्भर होने लग गया है कि वह उनका गुलाम बन गया है।
  • अपने छोटे से छोटे काम करने के लिए भी हम मशीन की सहायता लेते है, जिसके कारण हम आलसी बनते जा रहे है और हम श्रम करना भूल गए है।
  • एक दिन भी यदि कोई मशीन खराब हो जाए तो हम परेशान हो जाते है। घंटों के काम मशीनों की मदद से कुछ मिनटों में हो जाते है।
  • आज हम सभी को मशीनों की आदत सी पड़ गई है और उनके बीना जीवन व्यतीत करने के बारे में सोचा भी नही जा सकता।
Similar questions