Hindi, asked by tardymanchester, 11 months ago

इंस्पेक्टर को साइकिल गुम मामला​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

इस्पेक्टर को साइकिल गुम होने पर शिकायत पत्र लिखें

सेवा में ,

श्रीमान इंस्पेक्टर महोदय

( अपना पता लिखें )

विषय : साइकिल गुम हो गई , इस हेतु इंस्पेक्टर के पा पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं कृष्णगंज का एक स्थानीय निवासी हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि आज मैं कृष्णगंज के मुरली मनोहर मार्केट में विष्णु वस्त्रालय के सामने अपनी साइकिल को स्टैंड पर लगाया । और उस वस्त्रालय में मैंने कुछ कपड़े खरीदें ‌ । कपड़े खरीदने के दौरान साइकिल वहीं पर खड़ी थी । लेकिन जब मैं कपड़े खरीद कर वापस आया । तब मैंने देखा कि वहां मेरी साइकिल नहीं है । मैं चोक गया और आसपास के दुकान वालों से मैंने पूछताछ की लेकिन किसी ने नहीं देखा । मैं अपनी साइकिल ढूंढते ढूंढते थक गया । मेरी साइकिल लगभग 9 महीने पुरानी है ‌। उस का रंग हरा है ।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे साइकिल का पता लगाएं , और मुझे मेरे साइकिल वापस करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

भवदीय

नेतन

Answered by Anonymous
1

Answer:

Explanation:

इस्पेक्टर को साइकिल गुम होने पर शिकायत पत्र लिखें

सेवा में ,

श्रीमान इंस्पेक्टर महोदय

( अपना पता लिखें )

विषय : साइकिल गुम हो गई , इस हेतु इंस्पेक्टर के पास पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं कृष्णगंज का एक स्थानीय निवासी हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि आज मैं कृष्णगंज के मुरली मनोहर मार्केट में विष्णु वस्त्रालय के सामने अपनी साइकिल को स्टैंड पर लगाया । और उस वस्त्रालय में मैंने कुछ कपड़े खरीदें ‌ । कपड़े खरीदने के दौरान साइकिल वहीं पर खड़ी थी । लेकिन जब मैं कपड़े खरीद कर वापस आया । तब मैंने देखा कि वहां मेरी साइकिल नहीं है । मैं चोक गया और आसपास के दुकान वालों से मैंने पूछताछ की लेकिन किसी ने नहीं देखा । मैं अपनी साइकिल ढूंढते ढूंढते थक गया । मेरी साइकिल लगभग 9 महीने पुरानी है ‌। उस का रंग हरा है ।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे साइकिल का पता लगाएं , और मुझे मेरे साइकिल वापस करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

भवदीय

नेतन

Similar questions