(i) “सभी भाषाओं में लिखना तस्वीरों से शुरू हुआ होगा” इस बात की समीक्षा कीजिए।
Answers
Answer:
संभवत सभी भाषाओं में लिखना तस्वीरों को देखकर ही आरंभ हुआ होगा । वस्तुतः जब मनुष्य किसी तस्वीर को देखता है तो वह उसके बारे में अपने मस्तिष्क में एक खाका तैयार कर लेता है उसी आधार पर वह अपना विवरण प्रस्तुत करता है इस विवरण को प्रस्तुत करने के लिए उसे किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता होती है और यह माध्यम भाषा है ।
यद्यपि जब भी हम किसी आकृति या शक्ल को देखते हैं तो हम उसे किसी अन्य व्यक्ति को उजागर या व्याख्या करने के लिए अभिव्यक्त करते है । अभिव्यक्ति के लिए लिखना और बोलना आवश्यक है । लिखना और बोलना भाषा के बिना संभव नहीं । अस्तु हो सकता है कि सभी भाषाओं का निर्माण तस्वीरों को देख कर हुआ हो। कदाचित ऐसा न भी हुआ हो क्योंकि हो सकता है कि पहले हमने सभी भाषाओं की लिपि तैयार की हो उसके बाद तस्वीरों का निर्माण करना आरंभ किया हो ।