Science, asked by Safafhh8828, 1 year ago

(i) सप्तर्षि तथा (ii) ओरॉयन तारामण्डल के प्रमुख तारों की आपेक्षिक स्थितियाँ दर्शाने के लिए आरेख खींचिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

(i) सप्तर्षि तथा (ii) ओरॉयन तारामण्डल के प्रमुख तारों की आपेक्षिक स्थितियाँ दर्शाने के लिए आरेख नीचे चित्र में प्रदर्शित किया गया है।

Explanation:

★★तारामण्डल :  

पहचानने योग्य आकार वाले तारों के एक समूह को जो एक निश्चित पैटर्न बनाते हैं तारामंडल कहा जाता है।  एक तारामंडल का आकार कभी नहीं बदलता है। तारों की तरह तारामंडल भी पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ते दिखाई देते हैं।  

दो तारामण्डलों के नाम निम्न प्रकार से है : ऊर्जा मेजर , ओराॅयान , सप्त ऋषि।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

तारामण्डल क्या होता है? किन्हीं दो तारामण्डलों के नाम लिखिए।

https://brainly.in/question/11514656

 

व्याख्या कीजिए कि सप्तर्षि की सहायता से श्रुव तारे की स्थिति आप केसे ज्ञात करेंगे।

https://brainly.in/question/11514917

Attachments:
Similar questions