Hindi, asked by ajmerunnisha102, 2 months ago

i)
'सती प्रथा' का विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?​

Answers

Answered by kanchanwithanu
1

Answer:

राम मोहन रॉय।

Explanation:

तभी से सती के प्रति सम्मान बढ़ गया और सती प्रथा प्रचलन में आ गई। इस प्रथा के लिए धर्म नहीं, बल्कि उस समय की परिस्थितियां और लालचियों की नीयत जिम्मेदार थी। इस प्रथा का अन्त राजा राममोहन राय ने अंग्रेज के गवर्नर लार्ड विलियम बैंटिक की सहायता से की ।

Answered by bhatiamona
0

'सती प्रथा' का विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

सतीप्रथा का विरोध करने वाले पहले भारतीय 'राजा राममोहन राय' थे।

व्याख्या :

सती प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियां भारतीय समाज में गहराई तक प्रचलित थीं। सती प्रथा के अंतर्गत स्त्री के पति की मृत्यु होने पर उसको जबरन पति की चिता के साथ जला दिया जाता था। यह अमानवीय प्रथा थी।

इस कुरीति के विरुद्ध चलाये आंदोलन के अगुआ राजा राममोहन राय जैसे समाज सुधारक थे। राजा राममोहन राय के प्रयासों से सती प्रथा पर अंकुश लगा।

#SPJ3

Similar questions