Accountancy, asked by KumarDharma6673, 10 months ago

इंश्योरेंस क्या कवर करता है

Answers

Answered by pinky162
1

Explanation:

फाइनेंशियल प्‍लानिंग में एक सवाल सबसे महत्‍वपूर्ण होता है. वह यह है कि अगर परिवार के कमाने वाले सदस्‍य के साथ कोई अनहोनी हो जाए तो फिर उस पर निर्भर रहने वाले लोगों का क्या होगा? होम लोन जैसी देनदेरियों को कौन पूरा करेगा? क्‍या कोई व्‍यक्ति अपने प्रियजनों के लिए इतनी बड़ी बचत कर सकता है जो उनके लिए काफी हो? इन सभी सवालों का एक जवाब हैं पर्याप्‍त इंश्‍योरेंस कवर लेना.

अक्‍सर इस बात पर बहस होती है कि किसी को म्‍यूचुअल फंडों में निवेश करना चाहिए या इंश्‍योरेंस पॉलिसियों में. पहली बात तो यह है कि ये दोनों बिल्‍कुल अलग-अलग तरह के प्रोडक्‍ट हैं. इनमें समानता नहीं है. म्‍यूचुअल फंड मुख्य रूप से एक निवेश का विकल्‍प है. व्‍यापक फाइनेंशियल प्‍लानिंग में रियल एस्टेट, गोल्ड सरीखे अन्‍य निवेश विकल्‍पों की भी अलग अहमियत है. जबकि इंश्योरेंस जोखिम कवर करता है.

I hope this is help you..

Similar questions