English, asked by heerendathakur, 10 days ago

(i) तिब्बत एवं एंडीज के पर्वतीय भाग में विशेषतः किस पशु का पालन किया जाता है?​

Answers

Answered by shishir303
0

तिब्बत एवं एंडीज के पर्वतीय भाग में विशेषतः ‘यॉक’ व ‘लामा’ जैसे पशुओं का पालन किया जाता है। इनमें ‘यॉक’ सबसे प्रमुख पशु है।

✎... यॉक ठंडे क्षेत्रों में पाए जाने वाला पशु होता है, जो तिब्बत के ठंडे तथा वीरान पठार, नेपाल तथा भारत के उत्तरी क्षेत्रों में पाया जाता है। याक के शरीर का रंग काला, सफेद या भूरा होता है। इसके शरीर पर जब धब्बेदार चकत्ते होते हैं। इसका शरीर पर लंबे और खुद बाल होते होते हैं। यॉक को तिब्बत का बैल भी कहा जाता है, क्योंकि यह वहाँ के पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि कार्य या सामान ढुलाई अथवा गाड़ी खींचने के काम आता  है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- तिब्बत एवं एंडीज के पर्वतीय भाग में विशेषतः किस पशु का पालन किया जाता है ?

उतर :- तिब्बत एवं एंडीज के पर्वतीय भाग में विशेषतः 'यॉक' और 'लामा' पशुओं का पालन किया जाता है l जबकि आर्कटिक और उप उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्रों में 'रेडियर' पाला जाता है । उष्णकटिबंधीय अफ्रीका में गाय-बैल प्रमुख पशु हैं, जबकि सहारा एवं एशिया के मरुस्थलों में भेड़ बकरी एवं ऊँट पाला जाता है ।

अतरिक्त जानकारी :-

  • याक ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाने वाला गाय जाति का जंगली पशु है l
  • पालतू याक का इस्तेमाल यात्रा और समान ढोने वाले जानवरों के रूप में किया जाता है ।
  • याक मुख्य रूप से उत्तरी तिब्बत और पश्चिमी किंघाई में पाये जाते हैं l
  • याक किसी भी अन्य स्तनपायी की तुलना में सर्वाधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहते हैं ।

यह भी देखें :-

अथवा

नीचे दिए गए जीव जंतुओं की दो - दो विशेषताएं लिखिए

हाथी, मोर, हिरण, बकरी

https://brainly.in/question/38711164

Similar questions