India Languages, asked by kiranpalve1965, 5 months ago

इंटरनेट फायदे व तोटे निबंध​

Answers

Answered by aaaaaaaaaa84
3

Answer:

essay hindi ma chiya ki english ma ki marathi ma vo to batao

easy padaga ham dono ko

Answered by Shalu121312
3

Answer:

|

इन्टरनेट के फायदे – Advantages of Internet – Benefits of Internet

इन्टरनेट के ढेर सारे फायदे हैं जो की निचे दिए गए हैं:

1. Communication (बातचीत)

इन्टरनेट का सबसे महत्वपूर्ण फायदा है Faster Communication. आज के दिन में हम इन्टरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बिना किसी शुल्क के केवल इन्टरनेट डाटा के हेल्प से communicate कर सकते हैं मतलब की बात चित कर सकते हैं| इन्टरनेट के माध्यम से बातचीत करने के लिए हम या तो Video calling का इस्तेमाल करते हैं या audio calling का इस्तेमाल करते हैं या फिर Email के द्वारा भी बात चित कर सकते हैं|

जब हमारे पास इन्टरनेट नहीं था तो हमें दूर बैठे व्यक्ति का हाल समाचार लेने के लिए उन्हें ख़त लिखना पड़ता था जो की बहुत ही time consuming task था लेकिन जब से हमारे लाइफ में इन्टरनेट आया है तब से हम किसी भी व्यक्ति से कभी भी बात चित कर सकते हैं|

2. Entertainment (मनोरंजन)

मनोरंजन (Entertainment) के दुनिया में इन्टरनेट का सबसे अहम भूमिका है| इन्टरनेट पर Movies, Song, video, games etc. available हैं जिसे हम अपने मनोरंजन के दुनिया में इस्तेमाल कर सकते हैं| अभी इन्टरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मनोरंजन के दुनिया में ही हो रहा है जैसे movie देखने में, online song सुनने में इत्यादि|

इन्टरनेट के माध्यम से हम किसी भी movie को (जो की इन्टरनेट पर available है) कभी भी देख सकते हैं और साथ ही साथ खाली समय में हम अपने दोस्तों से Social Media पर chat (बातचीत) भी कर सकते हैं|

3. Information Sharing

आज के दिन में इन्टरनेट के माध्यम से आप एक जगह से दुसरे जगह information share कर सकते हैं| Information share करने के लिए बहुत सारे माध्यम बनाये गए हैं जैसे की Voice, Video, Text messages इत्यादि| एक प्रकार से कहें तो इन्टरनेट information का खजाना है, यहाँ पर हम को भी चीज के बारे में search करेंगे, उसके बारे में हमे पूरी जानकारी मिल जाती है|

इन्टरनेट के माध्यम से हम तरह तरह के information search कर सकते हैं जो की एक ही place पर store रहता है और वहां से हमे डाटा मिलता है जैसे Education related topic, Government Laws, sales & Marketing etc.

Internet के द्वारा Information share करने के लिए हम E-mail, social media इत्यादि का सहारा ले सकते हैं,

4. Learning

आज के दिन में सभी जगह डिजिटल Class Room बनाये जा रहे हैं जिससे students को आसानी से कोई भी चीज सिखाई जा सके| Education के क्षेत्र में इन्टरनेट का सबसे अहम भूमिका हो चूका है, आजकल लोग घर बैठे किसी भी चीज की पढाई कर रहे हैं, यहाँ तक की बहुत सारे websites online certificate भी provide करते हैं|

शिक्षक अपना पढाया गया video को इन्टरनेट पर अपलोड करते हैं और वह video पुरे वर्ल्ड में access होता है जिसे students access करते हैं और फिर उस video के माध्यम से उस टॉपिक के बारे में जानते हैं| आजकल बहुत सारे वेबसाइट Online tutor start कर चुके हैं और ऐसे साधारण example देखें तो इसका साधारण example YouTube है जहाँ पर टीचर अपने teaching video को अपलोड करते हैं और students उस video को देखकर उसके बारे में सीखते हैं|

5. E-Commerce

E-Commerce का मतलब होता है Electronic Commerce. हम जितने भी online खरीदारी करते हैं वो सभी E-commerce के category में आ जाता है| सभी business जो की इन्टरनेट के माध्यम से किये जाते हैं उसे E-Commerce कहा जाता है जैसे की Transaction of Money, Online Shopping etc.

हम जितने भी online work करते हैं जैसे Online Movie Ticket booking, Online Job, Online Bill paying, Online reservation, Online shopping etc. ये सभी E-Commerce के category के अन्दर आते हैं| Online shopping आजकल का trending E-Commerce बन गया है जहाँ पर seller (बेचने वाला) अपने product को online वेबसाइट के माध्यम से सेल करते हैं|

Similar questions