इंटरनेट का बढ़ता प्रसार please Inka ans dedo because Mera essay competition h isliye or jo bhi de please badha hi dena
Answers
इन्टरनेट का स्वामी- इन्टरनेट का स्वामी तो कोई भी नहीं है, परन्तु इसके कार्य प्रचलन के लिए सर्वप्रथम इन्टरनेट सोसाइटी का गठन किया गया। इसके अलावा इन्टरनेट के तकनीकी पक्षों व प्रबन्धों के लिए कुछ अन्य संस्थाओं का भी निर्माण किया गया।
इन्टरनेट के कार्य- इन्टरनेट के द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान के अतिरिक्त इलैक्ट्रॅनिक काॅमर्स की तकनीक का इस्तेमाल करके छोटे व बडे उद्यमी काफी मात्रा में धन आर्जित कर सकते है। यूरोप और अमेरिका में तो ई-काॅमर्स अपनी चरम सीमा पर है; परन्तु अभी भारत में ई-काॅमर्स अधिक मात्रा में विकसित नहीं हुए, लेकिन ये दिन-प्रतिदिन बढते जा रहे हैं।
इन्टरनेट के द्वारा बहुत से बेरोजगार व शिक्षित युवकों का रोजगार प्राप्त हुए है। युवक व युवतियां इन्टरनेट से सम्बन्धित ताकनीकें सीखकर अच्छी नौकरियां प्राप्त करते है।
भारत सरकार भी इन्टरनेट के प्रसार व उसके भरतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव में काफी सजग है। इन्टरनेट के भारत में प्रसार के लिए सरकार ने छात्रों, कम्प्यूटर उत्पादकों और निजी क्षेत्र की कम्पनियों को अनेक प्रोत्साहन प्रदान किये है।
आधुनिक युग में इन्टरनेट कम्पनियों ने इन्टरनेट समय की दूरी घटा दी है, जिसकी सहायता से अब हमारे पाठक 500 रूपयों में 100 घंटों तक इन्टरनेट पर सर्फिग कर सकते है।
आजकल सभी तरह के लोग इंटरनेट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हैं इंटरनेट के जरिए आजकल लोग घर बैठे घर से कमाई भी करने लगे हैं। कई लोग तो घर बैठे लाखों रुपए महीने का भी कमा रहे हैं यह सब इंटरनेट का बढ़ता प्रसार ही है इंटरनेट ने किसी क्षेत्र को नहीं छोड़ा है पढ़ाई के क्षेत्र में भी इंटरनेट कारगर सिद्ध हुआ है।
Answer:
इंटरनेट का बढ़ता प्रसार please Inka ans dedo because Mera essay competition h isliye or jo bhi de please badha hi dena
Explanation:
Hope it helps you
Please mark me as the brainliest and drop some thanks