इंटरनेट की एक कमी व एक विशेषता बताएं. आप उस कमी को कैसे दूर कर सकते हैं .40 या 50 शब्दों में लिखिए
Answers
इंटरनेट की एक कमी व एक विशेषता बताएं. आप उस कमी को कैसे दूर कर सकते हैं .40 या 50 शब्दों में लिखिए
इंटरनेट की एक एक विशेषता :
आज के समय में इंटरनेट का बहुत महत्व है | यह भी सच्च है इंटरनेट के बिना हमारा अब बहुत से काम मुश्किल है | लेकिन व्यक्ति ने इंटरनेट को सब कुछ मान लिया है | सभी काम इंटरनेट पर हो जाते है | किसी के पास समय नहीं होता किसी से मिलने का बात करने का , किसी से बात करने का , सारे काम इंटरनेट से घर पर हो जाते है |
टरनेट तथा विविध एप्प की सहायता से सारे काम बहुत आसन हो गए है |
एप्प की सहायता से हम बहुत से काम आसानी से घर पर रह कर सकते है |
मोबाइल बैंकिंग एप्प , शॉपिंग एप्प , एजुकेशन एप्प आदि हमें सभी विषयों से संबंधित की सहायता से सभी काम आसानी से कर सकते है |
इंटरनेट की एक कमी :
व्यक्ति खुद ही इंटरनेट के दुरुपयोग की वजह से इंटरनेट को हानिकारक बना रहा है| अपना सारा समय इंटरनेट में गलत कामों के लिए इस्तेमाल करते है | इसी कारण यह इंटरनेट है हानिकारक बनता जा रहा है | गलत काम कर के लोगों का बेबकुफ़ बनाते है |
इंटरनेट की एक कमी दूर करने के लिए हमें :
हमें इंटरनेट का उपयोग हमें अपने अच्छे कामों करने के लिए करना चाहिए | जितनी हमें जरूरत है , हमें उतना ही इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए| हमें इंटरनेट का सही उपयोग करके नया सीखने का प्रयास करना चाहिए | कुछ नया सीखने में ही जीवन का मज़ा है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9896881
इंटरनेट वरदान या अभिशाप पर छोटा सा निबंध लिखिए
Explanation:
I hope it's helpful you
follow plz