इंटरनेट के फायदे और नुकसान
Answers
Explanation:
Disadvantages of Internet / Loss of Internet:
1....Time Loss / Waste of Time – समय की बर्बादी ...
Data loss. ...
2.....Internet is not free – इन्टरनेट मुफ्त में नहीं मिलता है ...
3....
Virus Attack. ...
Spam Email, Advertisement. ...
इन्टरनेट की लत ...
इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल
Answer:
इंटरनेट आज के समय में हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। इसके बिना आधुनिक संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वैसे देखा जाए तो हर सिक्के के दो पहलू होते हैं जैसे इसके भी है। तो आइए उन दोनों पहलूओं को विस्तार से जानते हैं...
Explanation:
इंटरनेट के फायदे:-
आज के समय हम हर छोटी-बड़ी खबर, शैक्षिक संस्थानों के बारे में, यानी हर क्षेत्र से जुड़ी जानकारी इंटरनेट के ज़रिए पा सकते हैं । हम घर बैठे बैठे पूरी दुनिया की खबर जान सकते है। हम अपनी पढ़ाई भी इसके जरिए आराम से पूरी कर सकते हैं यहां तक कि इसकी मदद से हम घर बैठे बैठे खुद का व्यापार भी कर सकते हैं । हमें जिस चीज में रूचि है उससे जुड़े लोगों से जुड़कर आपस में जानकारी का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं और इस तरह छोटे छोटे कदमों से हम हमारा भविष्य भी सुनिश्चित कर सकते हैं।
इंटरनेट के नुक़सान:-
आज के जमाने में हमारा अभिन्न हिस्सा बन चुका इंटरनेट वैसे तो बड़ी काम की चीज है पर कुछ मामलों में ये बेहद ख़तरनाक चीज साबित होती नजर आ रही है जैसे आजकल के युवा इसके जरिए बेखौफ होकर साईबर क्राइम को अंजाम देते आ रहे हैं जिनमें हैकिंग प्रमुख हैं और ये हैकिंग न सिर्फ आपके मोबाइल बल्कि आपके बैंक अकाउंट में भी देखी जा रही है आपको पता भी नहीं चलता और आपके अकाउंट को खाली कर दिया जाता है और इनमें फिशिंग सबसे प्रमुख तरीका है... इसके अलावा युवा मोबाइल पर अपना कीमती वक्त जाया करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
Please Mark Me As Brainlist
Do follow me. ✌️