Science, asked by mmorris6416, 10 months ago

इंटरनेट के इतिहास पर एक विस्तृत निबन्ध लिखिए।

Answers

Answered by pintusingh41122
1

Answer:

इंटरनेट एक दुनिया भर में, सार्वजनिक रूप से सुलभ कंप्यूटर नेटवर्क की श्रृंखला है जो मानक इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करके पैकेट स्विचिंग द्वारा डेटा संचारित करता है। यह तकनीक दुनिया भर में इतनी लोकप्रिय और इतनी व्यापक रूप से कैसे इस्तेमाल की गई? क्या यह हमेशा इतना बड़ा और व्यापक था, किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी से भरा हुआ जिसे हम संभवतः लगभग कहीं से भी, कभी भी कल्पना कर सकते हैं? इसका उत्तर नहीं है और यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह समझने के लिए कहां से आया है कि अब इसे अपनी पूरी क्षमता से कैसे उपयोग किया जाए।

इंटरनेट की उत्पत्ति की जड़ें एक सैन्य परियोजना, अर्ध-स्वचालित ग्राउंड पर्यावरण (SAGE) कार्यक्रम में हैं, जिसने पहली बार एक साथ देश-व्यापी रडार सिस्टम को नेटवर्क किया। यह 1958 के आसपास सोवियत संघ से प्रौद्योगिकी में बढ़त हासिल करने के प्रयास के तहत बनाया गया था, जिसने हाल ही में स्पुतनिक लॉन्च किया था।

इंटरनेट को बाय-या मल्टी-लेटरल कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट्स और तकनीकी विशिष्टताओं या प्रोटोकॉल द्वारा सुविधा प्रदान की जाती है, जो नेटवर्क पर डेटा का आदान-प्रदान करने का तरीका बताते हैं। दरअसल, इंटरनेट कई सालों पहले अपने जन्म के बाद से गंभीर रूप से परिपक्व हो गया है। आज लगभग 1.5 बिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। यह पूरी दुनिया का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।

Answered by dk6060805
0

Answer:

आज के समय में लोगों की सफलता में इंटरनेट का काफी बड़ा हाथ है। वर्तमान समय में इंटरनेट के जरिये मात्र एक क्लिक में एक हर विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते है। वास्तव में इटरनेट दुनिया भर के जानकारी का संग्रह है। ये विद्यार्थियों के पढ़ाई तथा बौद्धिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Explanation:

इंटरनेट आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। ये किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है। इंटरनेट के द्वारा हम कुछ सेकेंडों में ही बड़े या छोटे संदेशों, अथवा किसी प्रकार की जानकारी एक कम्प्यूटर या डिजीटल डिवाइस (यंत्र) जैसे टैबलेट, मोबाइल, पीसी से दूसरे डिवाइस में काफी आसानी से भेज सकते है।

ये जानकारियों का एक काफी बड़ा संग्रह है जिसमें घरेलू, व्यापारिक, शैक्षिक, सरकारी वेबसाइटों जैसी लाखों वेबसाइटें मौजूद है। हम इसे कई नेटवर्कों का संग्रह भी कह सकते है। इंटरनेट मनुष्य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है। इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना, चित्र,  वीडियो आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक मात्र एक पल भर में भेज सकते हैं।

इंटरनेट के कुछ विशेष गुण

इंटरनेट की कोई केंद्रीय कंप्यूटर प्रणाली अथवा दूरसंचार केंद्र नहीं है | इसके स्थान पर इन्टरनेट पर भेजे गए प्रत्येक संदेश का यूनिक एड्रेस कोड होता है जिससे नेटवर्क का कोई भी इंटरनेट सर्वर उसको उसके गंतव्य तक अग्रसित कर सकता है |

इंटरनेट का कोई मुख्य कार्यालय अथवा प्रशासन निकाय नहीं है |

इंटरनेट तीव्रता से विकास कर रहा है |

इंटरनेट की सफलता की वजह इसकी विशेषता और उपयोगिता है | इसका अथाह ज्ञान, सूचना, जानकारी इसके संचालन के उपयोग को और अधिक बढ़ा देता है | इसकी इसी विशेषता के कारण उपयोगकर्ताओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है |

आज विभिन्न प्रभावी माध्यम के रूप में इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है :

 इलेक्ट्रॉनिक मेल (E-Mail), www पर साइट ब्राउजिंग और विशेष रूचि के न्यूज समूहों में सहभागी बन सकते है

ग्राहकों एवं पूर्तिकर्ताओं के मध्य इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स के लेनदेन व ऑनलाइन वेब एप्लीकेशन किए जा सकते है  

विवेचना फोरम एवं हजारों विशेष रूचि न्यूज समूहों द्वारा बुलेटिन बोर्ड सिस्टम का निर्माण एवं प्रबंधन किया जा सकता है  

सॉफ्टवेयर डाउनलोडिंग, इन्फोर्मेशन फाइल्स और हजारों व्यावसायिक, सरकारी एवं अन्य संगठनों द्वारा प्रस्तुत डाटाबेस को एक्सेस कर सकते है  

इंटरनेट यूजर के साथ रीयल टाइम वार्तालाप  

इंटरनेट द्वारा सर्च इंजिन एवं वेब ब्राउजिंग के द्वारा सूचनाओं को संग्रहित कर सकते है  

इंटरनेट ब्राउजर सॉफ्टवेयर द्वारा करोड़ो यूजर्स को www को सर्फिंग करने का अवसर व्यावसायिक,संचालित हाइपरलिंक पैकेज में संग्रहित सूचना संसाधनों तक पहुँच, मल्टीमीडिया मार्ग को एक क्लिकिंग मात्र पर सुविधा उपलब्ध करा सकता है  

इलेक्ट्रॉनिक मेल इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स, वैब संरचना जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते है |

Similar questions