Hindi, asked by kamleshwarpandey313, 11 months ago

इंटरनेट का प्रभाव

मानव मन पर प्रभाव​

Answers

Answered by kaashifhaider
6

इंटरनेट ने मानव मन पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है।

Explanation:

  1. इंटरनेट की वजह से सोशल मीडिया अस्तित्व में आया जिसके माध्यम से इंसान अपनी खुशियां दूसरों के साथ साझा कर सकता हैं , परन्तु लोग इसका उपयोग अपनी सफलताओं और खुशिओं को बढ़ा चढ़ाकर दिखने में करतें हैं जिससे इंसान के मन में हीं भावना एवं एक सोशल दबाव आता है।
  2. सोशल मीडिया के एप्लीकेशन आपको दिन रात व्यस्त रखतें हैं जिस कारण आप वास्तविक दुनिया में लोगों से मिल मिल  नहीं पाते और ना चाहते हुए भी बार बार मोबाइल का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिससे आत्मचिंतन और मन को शांति का समयसमय नहीं मिल पाता।
  3. इंस्टरनेट के माध्यम से फैलने वाली झूटी और परेशान करने वाली ख़बरों के कारण भी मन पर गहरा प्रतिकूल असर पड़ता है।

इंटनेट पर निबंध क लिए क्लिक करें।

https://brainly.in/question/4828046

Similar questions