Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago


इंटरनेट की सहायता से बेरोज़गारी को मिटा सकते हैं । कैसे ? स्पष्ट कीजिए ।
।​

Answers

Answered by shivanshverma056
2

Answer:

इंटरनेट की सहायता से बेरोजगारी को मिटा सकती है|  

इस पंक्ति पर मेरे विचार इस प्रकार है: हाँ , इंटरनेट की सहायता से बेरोजगारी को मिटा सकती है|  

आज के समय में स्रोत के रूप में इंटरनेट  बहुत अच्छा स्रोत है | बच्चों से सभी  के लिए इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है |

आज के समय में इंटरनेट सब के  जीवन में  बहुत मदद करता है| यदि हम इंटरनेट का उपयोग हमें अपने अच्छे कामों करने के लिए करेंगे तो हमें यह बहुत कुछ सिखाता है|

इंटरनेट  की  सहायता से हमें ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा सकते है , पैसे  कमा सकते है|  इंटरनेट की सहायता से हमें अपना व्यापार खोल सकते है , घर-घर जा कर भी सामान बेच सकते है| इंटरनेट तथा विविध एप्प की सहायता से सारे काम बहुत आसन हो गए है |

एप्प की सहायता से हम बहुत से काम आसानी से घर पर रह कर सकते है |  मोबाइल बैंकिंग एप्प , शॉपिंग एप्प , एजुकेशन एप्प आदि हमें सभी विषयों से संबंधित की सहायता से सभी काम आसानी से कर सकते है |  अपने लघु उद्योग को विकसित करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करके रोज़गार प्राप्त कर सकते है और रोज़गार दे सकते है|  

Answered by Anonymous
20

Answer:

भारत में आ.टी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)

और आई .टी.ई.स (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एनेबल्ड सर्विसेस) संस्थाओं का प्रवेश

इंटरनेट से संभव है। इनसे अनगिनत लोगों को रोजगार मिला है और सिर्फ हमारे देश में ही नहीं , कई देशों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। इस तरह इंटरनेट की सहायता से बेरोज़गारी को मिटा सकते है।

धन्यवाद ❣️

Similar questions