Hindi, asked by yasarsayyed43, 6 months ago

इंटरनेट के उपसंहार ​

Answers

Answered by shishir303
0

उपसंहार इंटरनेट पर

इंटरनेट हमारे लिए सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों तरह की माध्यम बन गया है। यह हमारे ऊपर निर्भर है कि हम इंटरनेट का किस तरह उपयोग करते हैं। इंटरनेट के माध्यम से हम ऑनलाइन कार्य करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। सोशल मीडिया के द्वारा नए-नए लोगों से जुड़कर नये संबंध बना सकते हैं। इंटरनेट ज्ञान का भंडार है। इंटरनेट पर नित नयी बातें और हुनर सीख सकते हैं। यह इंटरनेट के सकारात्मक उपयोग हुए।

इंटरनेट के नकारात्मक उपयोग में इंटरनेट से हम अनेक नकारात्मक बातें भी सीखते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से नकारात्मक बातें  और झूठ फैलता रहता है। अनेक तरह की पोर्न वेबसाइट पर जाकर हम अपना समय व्यर्थ नष्ट करते हैं और अपने चरित्र हनन करते हैं।

इसलिए इंटरनेट का विवेकपूर्ण ढंग से इस्तेमाल करें तो हम इंटरनेट से लाभ ले सकते हैं।

#SPJ3

Answered by rajraaz85
1

Answer:

इंटरनेट के उपसंहार

इंटरनेट लोगो तक जानकारी पहुँचाने का अच्छा माध्यम बन गया है| इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनो भी हमे प्राप्त होते है|

इंटरनेट के माध्यम से हमे बहुत कुछ सीखने मिलता है| इंटरनेट यह शब्द लोगों से परिचित है| इंटरनेट के माध्यम से दूर बैठे व्यक्ती से भी संपर्क कर सकते है| इंटरनेट सूचना, सेवाओं और संसाधनों की एक विशाल शृंखला को दिखाता है| इंटरनेट जानकारीयों का भांडार है|

इंटरनेट की ऑनलाईन सुविधाए उपलब्ध है| किसी भी प्रश्न का हल इंटरनेट से हम प्राप्त कर सकते है| इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन बँकिंग, रेल्वे टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन अध्ययन, नोकरी आधी पर खोज हम कर सकते है| इंटरनेट का हमे हमेशा सदुपयोग करना चाहिए|

इंटरनेट का हमे लाभ उठाना चाहिए इंटरनेट हमारे लिये बहुत की महत्वपूर्ण है| इंटरनेट से हमे सिर्फ अच्छी चीजे सीखनी चाहिए|

#SPJ3

Similar questions