Hindi, asked by shakeelshekh4362, 2 months ago

इंटरनेट की उपयोगिता निबंध​

Answers

Answered by AyushkumarGenius
4

Answer:

इंटरनेट का उपयोग पर निबंध

इंटरनेट ने लोगों के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया है। घर हो या ऑफिस इंटरनेट को कई कारणों से हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट के कुछ उपयोगों में संचार, खरीदारी, बुकिंग, शोध और अध्ययन शामिल हैं। इंटरनेट इन दिनों हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। इसने लोगों को काफ़ी करीब ला दिया है। चाहे वे आपके दोस्त हो, परिवार के सदस्य या आपके व्यापार के सहयोगी - हर कोई सिर्फ एक क्लिक दूर है यह बताने के लिए कि हमारे पास इंटरनेट है और यह इंटरनेट का मात्र एक उपयोग है।

इंटरनेट का उपयोग पर निबंध (Long and Short Essay on Uses of Internet in Hindi)

निबंध 1 (300 शब्द)

प्रस्तावना

इंटरनेट ने कई बदलाव लाए हैं। जिस तरह से हम रहते हैं और अपने विभिन्न कार्य करते हैं इसने इन सबको बदल के रख दिया है। इंटरनेट अपने कई उपयोगों के लिए जाना जाता है और इसने लगभग हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। आज लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है। यात्रा और पर्यटन ऐसे क्षेत्रों में से एक है जिस पर इंटरनेट का भारी प्रभाव पड़ा है।

इंटरनेट ने यात्रा करने के तरीकों को बदल दिया है

इंटरनेट के उपयोग ने जिस तरह से हम यात्रा करते हैं उसमें बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। अब आपको बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन जाकर टिकट बुक करने के लिए लंबे समय तक कतार में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल्स ने आपके लिए इस काम को कम किया है। होटल बुकिंग के मामले में यही मामला है। अब इसमें किसी प्रकार की कोई उलझन नहीं है कि आपको अच्छा होटल मिलेगा या नहीं जब आप छुट्टी के लिए कही बाहर जाएंगे। आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन अपनी पसंद के होटल को बुक कर सकते हैं।

मुझे brainliest मार्क करें

Answered by beautyxSis
127

\huge{\color{magenta}{\fbox{\textsf{\textbf{Answer}}}}}

इंटरनेट के अनेक लाभ है. केवल कनेक्शन से किसी भी समय एवं किसी भी विषय की तत्काल जानकारी मिल जाती है. इससे छात्र, शिक्षक, व्यापारी, वैज्ञानिक, सरकारी विभाग आदि सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते है.

ज्ञान और मनोरंजन के साधनों के साथ ही ई-मेल, टेली बुकिंग, टेली बैंकिंग, ई मार्केटिंग आदि अनेक नई नई सुविधाएं इंटरनेट पर उपलब्ध रहती है.

इस द्रष्टि से यह बेहद उपयोगी तथा लाभदायक है. परन्तु इंटरनेट से कई हानियाँ व नुक्सान भी है. इस पर कई बार मनपसन्द सामग्री के साथ फ्री डाउनलोड करते ही ऐसे खतरे आते है जो कंप्यूटर सिस्टम को तबाह कर सकते है.

आज के समय में इंटरनेट की उपयोगिता

आज इंटरनेट की सभी के लिए नितांत उपयोगिता है. व्यापारिक, शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा व्यक्तिगत कार्यो में इसकी सहायता से सारे काम साधे जा सकते है. मनोरंजन की द्रष्टि से भी इसकी बहुत उपयोगिता है.

इंटरनेट का परिचय और व्यापकता

इंटरनेट का सामान्य अर्थ है – सूचना भंडारों को सर्वसुलभ बनाने वाली तकनीक. आज इंटरनेट दूरसंचार का अत्यंत महत्वपूर्ण और आवश्यक अंग बन चूका हैं. कंप्यूटर तथा इंटरनेट का चोली दामन का साथ हैं.

कंप्यूटर के प्रचार के साथ साथ इंटरनेट का भी विस्तार होता जा रहा हैं. घर बैठे ज्ञान विज्ञान सम्बन्धी सूचना भंडार से जुड़ जाना इंटरनेट ने ही संभव बनाया हैं.

इंटरनेट की कार्यविधि

सारे संसार में स्थित टेलीफोन प्रणाली अथवा उपग्रह संचार व्यवस्था की सहायता से एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का नेटवर्क ही इंटरनेट हैं.

इस नेटवर्क से अपने कंप्यूटर को सम्बद्ध करके कोई भी व्यक्ति नेटवर्क से जुड़े अन्य कंप्यूटरों में निहित सामग्री से परिचित हो सकता हैं. इस उपलब्ध सामग्री को संक्षेप में WWW वर्ल्ड वाइड वेब कहा जाता हैं.

भारत में इंटरनेट का प्रसार

भारत में इंटरनेट का निरंतर प्रसार हो रहा हैं. बहुउपयोगी होने के कारण हर क्षेत्र में लोग इससे जुड़ रहे हैं.

शिक्षा संस्थान, औद्योगिक प्रतिस्ठान, प्रशासनिक विभाग, मिडिया, मनोरंजन संस्थाएं, संग्रहालय, पुस्तकालय सभी धीरे धीरे इंटरनेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. ऐसा अनुमान है कि इंटरनेट से जुड़े व्यक्तियों एवं संस्थाओं की संख्या करोड़ो तक पहुच गई हैं.

इंटरनेट से लाभ

इंटरनेट की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. इंटरनेट कनेक्शन धारक व्यक्ति किसी भी समय, किसी भी विषय पर तत्काल इच्छित जानकारी प्राप्त कर सकता हैं.

HOPE IT HELPS YOU :)

Similar questions