इंटरनेट की उपयोगिता और दूर उपयोगिता
Answers
Explanation:
किश्तवाड़ के ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की तरफ से इंटरनेट की उपयोगिता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल तथा इस्लामिया फरीदिया हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने इंटरनेट की उपयोगिता पर अपने विचार रखे। कई बच्चों ने इंटरनेट को काफी उपयोगी बताया। उनका कहना था कि आज के दौर में इंटरनेट के बिना सब कुछ अधूरा है। विश्वविद्यालयों में उपलब्ध कोर्स के बारे में जानकारी हासिल करनी हो तो इन सभी चीजों की सहायता इंटरनेट द्वारा ही मिल सकती है। किसी समस्या का समाधान इंटरनेट के जरिए हल किया जा सकता है। घर बैठे पूरी दुनिया का हाल इंटरनेट से जान सकते हैं। सही मायने में इंटरनेट से सूचना प्राप्त करना काफी आसान हो गया है।
वहीं कुछ बच्चों ने इंटरनेट के दुरुपयोग पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इंटरनेट से होने वाले नुकसान के प्रति भी हमें सचेत रहना चाहिए। उनका कहना था कि कई लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। हमें इसके दुरुपयोग से बचना चाहिए। खासकर विद्यार्थियों को इंटरनेट सिर्फ अपनी पढ़ाई के लिए व अपना करियर चुनने के लिए ही करना चाहिए। फेसबुक पर बेवजह की बातों पर अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहिए।
I hoped it's help u
good night