Hindi, asked by prashanthprashu02888, 9 months ago

इंटरनेट की विशेषताएं बताइए

Answers

Answered by bhatiamona
0

इंटरनेट की विशेषताएं बताइए :

आज के समय में स्रोत के रूप में इंटरनेट  बहुत अच्छा स्रोत है |  बच्चों से लेकर बड़ों के  लिए इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है | इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी विषय के बारे में जानकारी ले सकते है |

व्याख्या :

आज के समय में इंटरनेट एक  वरदान है |

आज के समय में इंटरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है और इंटरनेट से टाइम और समय दोनों बच जाते है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम में पीछे होते |

यदि इंटरनेट ना होता तो हमें हर काम के लिए लाइन में लगना पड़ता था, पर आज हम इंटरनेट से घर में रह के या किसी भी स्थान में रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के इंटरनेट से हमें  हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो | इंटरनेट की सहायता से हम घर से अपना व्यापार शुरू कर सकते है |

इंटरनेट आज के समय में सबकी ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण हिसा बन गया है | इंटरनेट के बारे में आज सभी लोग जानते हैं चाहे  बच्चे हों या बड़े सभी लोग इसका प्रयोग करना अच्छी तरह से जानते हैं। इंटरनेट ने आज हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया है जिसकी वजह से हमें हर काम बहुत आसान लगता है।

Similar questions