इंटरनेट के विषय में मां और बेटी के बीच संवाद लिखिए
Answers
इंटरनेट के विषय में मां और बेटी के बीच संवाद :
बेटी : माँ ,आज के समय में इंटरनेट का जीवन में बहुत महत्व हो गया है |
माँ : हाँ , बेटी अब सभी काम इंटरनेट की सहायता से आसन हो गए है |
बेटी : कोरोना के कारण , हमारी स्कूल भी ऑनलाइन लग रहे है , इंटरनेट न होता तो हम सब का साल खराब हो जाता |
माँ : हाँ , यह बात तो है इंटरनेट न होता तो हम कुछ नहीं कर पाते |
बेटी : इंटरनेट की सहायता से हम बहुत से काम घर में रहकर आसानी से कर सकते है |
माँ : बहुत से लोग ऐसे भी है जो इंटरनेट का गलत उपयोग करते है |
बेटी : हाँ माँ, यह सत्य है , आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे भी इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते है |
माँ : बेटी तुम्हें हमेशा ध्यान रखना है और इंटरनेट का कभी भी गलत प्रयोग नहीं करना है |
बेटी : हाँ , मुझे पता है , मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4586207
Maa aur bete ke beech junk food par samvad likhiye in hindi
Answer:
internet ke vushay me maa or Beti ke bich samvad