Social Sciences, asked by rosu2621, 9 months ago

इंटरनेट और सामाजिक शिष्टाचार नेटवर्किंग को समझाइए​

Answers

Answered by khantharsh87
7

Answer:

सामाजिक नेटवर्किंग सेवा एक ऑनलाइन सेवा, प्लेटफॉर्म या साइट होती है जो लोगों के बीच सामाजिक नेटवर्किंग अथवा सामाजिक संबंधों को बनाने अथवा उनको परिलक्षित करने पर केन्द्रित होती है, उदाहरण के लिए ऐसे व्यक्ति जिनकी रुचियां अथवा गतिविधियां समान होती हैं। एक सामाजिक नेटवर्किंग सेवा में अनिवार्य रूप से प्रत्येक प्रयोगकर्ता का निरूपण (अक्सर एक प्रोफ़ाइल), उसके सामाजिक संपर्क तथा कई अन्य अतिरिक्त सेवायें शामिल रहती हैं। अधिकांश सामाजिक नेटवर्किंग सेवायें वेब आधारित होती हैं और प्रयोगकर्ताओं को इन्टरनेट का प्रयोग करते हुए एक-दूसरे से संपर्क करने का साधन प्रदान करती हैं उदाहरण के रूप में ई-मेल तथा इंसटैंट मैसेजिंग. हालांकि ऑनलाइन समुदाय सेवाओं को भी कभी-कभी सामाजिक नेटवर्किंग सेवा माना जाता है। व्यापक अर्थ में, सामाजिक नेटवर्किंग सेवा व्यक्ति केंद्रित होती है जबकि ऑनलाइन समुदाय सेवा समूह केंद्रित होती हैं। सामाजिक नेटवर्किंग साइटें किसी प्रयोगकर्ता को अपने व्यक्तिगत नेटवर्किंग में विचारों, गतिविधियों, घटनाओं और उनके व्यक्तिगत रुचियों को बांटने की सुविधा देती हैं।

Explanation:

MARK AS BRAINLIST kar do and follow me please

Answered by bhatiamona
2

इंटरनेट और सामाजिक शिष्टाचार नेटवर्किंग

आज के समय में इंटरनेट हम सब के जीवन क महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है| यदि हम इंटरनेट का उपयोग अच्छे कामों के लिए करें तो इंटरनेट और सामाजिक शिष्टाचार नेटवर्किंग को बढ़ावा देता है|

इंटरनेट का प्रयोग करके हम सोशल नेटवर्किंग, दोस्तों, परिवार, सहपाठियों, ग्राहकों और ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बना सकते है| सामाजिक नेटवर्क से हम बहुत से काम घर में रह कर भी कर सकते है|

पर आज हम इंटरनेट से घर में  रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमे हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो| आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इन्टरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बता सकते है|

हमें यह खुद समझना होगा है की इंटरनेट का उपयोग कैसे करना है? इंटरनेट और सामाजिक शिष्टाचार नेटवर्किंग को अच्छे काम के उपयोग करना है सही रास्ता है|आज के समय में दूर रह कर भी इंटरनेट हमें आपस में जोड़ कर रखा है|

Similar questions