Computer Science, asked by talakayala8426, 11 months ago

इंटरनेट प्रोटोकॉल के क्या-क्या लाभ हैं?

Answers

Answered by vikassharma4150
0

Answer:

लाभ

जब टीवी को आईपीटीवी ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोडते हैं, तो वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) और इंटरनेट सर्विस (वेब एक्सेस, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल-वीओआईपी, इंटरनेट टीवी) की सुविधा भी मिल सकती है।[4] साथ ही साथ, ट्रेडिशनल सर्विसेज की अपेक्षा इसकी डिजिटल वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी बेहद अच्छी होती है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है, इसका इंटरैक्टिव होना। यदि कोई क्रिकेट मैच देखना हो और मैच के बीच ही अपने मनपसंद खिलाड़ी का इतिहास जानना चाहते हैं, तो इसमें यह विकल्प भी उपलब्ध होता है, जिसकी सहायता से संबंधित खिलाडी का पिछला रिकॉर्ड पलक झपकते ही सामने आ जाता है, साथ ही यदि अपने कार्यक्रम के प्रसारण के समय व्यस्त हों, तो बाद में अपनी सुविधानुसार टीवी पर उसकी रिकॉर्डिग भी देख सकते हैं। इसके अलावा, वीओडी की सहायता से ऑनलाइन फिल्म अनुक्रमणिका से फिल्म चुन कर देख सकते हैं। यह अन्य नेटवर्किग सर्विस की अपेक्षा सस्ता भी है। इसके अलावा वीडियो ऑन डिमांड, इंट्रेक्टिव गेम्स, टाइम शिफ्टिड टीवी, आई कंट्रोल और ए टयूब भी सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे।[9]

Answered by Anonymous
0

"इंटरनेट प्रोटोकॉल के लाभ निम्नलिखित है।

•इंटरनेट प्रोटोकॉल के लाभ जानने से पहले प्रोटोकॉल क्या है हमें यह समझना होगा।

है

•प्रोटोकॉल एक तरह के सेट रूल्स है जो डिजिटल कम्युनिकेशन में इस्तेमाल किए जाते है।

•प्रोटोकॉल के निम्नलिखित लाभ है

•प्रोटोकॉल के बिना कोई भी डीवाइस पूरे नेटवर्क पर एक दूसरे के द्वारा भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को समझने में असमर्थ  होती है।

• इन नेटवर्क प्रोटोकॉल का कार्य इन डिवाइस के मध्य संपर्क कारण होता है।

• जब दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपस में संपर्क करती है तो वह सफलतापूर्वक कार्य कर पाए इसके लिए कुछ रूल्स बनाए गए है जिन्हें हम प्रोटोकॉल कहते है। इन्हीं प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डिवाइस के बीच सेफ डेटा ट्रांसफर हो पाता

"

Similar questions