Hindi, asked by rohitvajpayee, 5 months ago

इंटरनेट पर आजकल विभिन्न वेबसाइट है इस कथन को समझाइए​

Answers

Answered by VENYAGUJRATI
0

Answer:

Please tell the kathan so that we can answer

Answered by 57dhrutipatil
0

सोशल मीडिया का दायरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि रोज़ फ़ेसबुक पर क़रीब पैंतीस करोड़ फ़ोटो अपलोड की जाती हैं.

इसके अलावा दसियों लाख वीडियो, गिफ़्ट कार्ड और टेक्स्ट मैसेज तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डाले जा रहे हैं. कई बार इनमें कई फ़ोटो, वीडियो और संदेश, ख़राब और बुरे असर डालने वाले होते हैं.

आप सिर्फ़ अंदाज़ा लगाइए कि फ़ेसबुक जैसी हज़ारों वेबसाइट हैं जिन पर ये गंदी चीज़ें अपलोड की जा रही है. इनकी तादाद बेहिसाब है.

इस तरह के वेब कंटेंट से लोगों को नुक़सान न हो, इससे बचाव के लिए तमाम वेबसाइट्स और कंपनियों ने ख़ास लोगों की टीम बनाई है. ये उनकी वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले हर संदेश, हर फ़ोटो, हर वीडियो की निगरानी करते हैं. इन्हें, ''मीडिया रिस्क डिफेंस टीम'' कहा जाता है.

पहले ये काम स्वयंसेवी करते थे. जो हर ऑनलाइन कंटेट की निगरानी करते थे. लोगों को नुक़सान पहुंचाने वाले फ़ोटो-वीडियो को हटाने का काम करते थे. लेकिन अब ये काम प्रोफ़ेशनल्स के ज़िम्मे हो गया है जो चौबीसों घंटे निगरानी का काम करते हैं. इनकी ज़िम्मेदारी इंटरनेट की सुरक्षा, लोगों की बात-चीत सुनना और किसी मुसीबत की स्थिति में लोगों की मदद करना है.

please mark as brainliest

Similar questions