इंटरनेट पर अनुच्छेद लिखें
Answers
Answer : इंटरनेट पर निबंध
_________________________
इंटरनेट आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। ये किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है। इंटरनेट के द्वारा हम कुछ सेकेंडों में ही बड़े या छोटे संदेशों, अथवा किसी प्रकार की जानकारी एक कम्प्यूटर या डिजीटल डिवाइस (यंत्र) जैसे टैबलेट, मोबाइल, पीसी से दूसरे डिवाइस में काफी आसानी से भेज सकते है।
प्रस्तावना
______
इंटरनेट के माध्यम से आमजन का जीवन आसान हो गया है क्योंकि इसके द्वारा हम बिना घर के बाहर गये ही अपना बिल जमा करना, फिल्म देखना, व्यापारिक लेन-देन करना, सामान खरीदना आदि काम कर सकते है। अब ये हमारे जीवन का एक खास हिस्सा बन चुका है हम कह सकते है कि इसके बिना हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में तमाम मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है।
इंटरनेट का उपयोग
____________
इसकी सुगमता और उपयोगिता की वजह से, ये हर जगह इस्तेमाल होता है जैसे- कार्यस्थल, स्कूल, कॉलेज, बैंक, शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण केन्द्रों पर, दुकान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट, मॉल और खास तौर से अपने घर पर हर एक सदस्यों के द्वारा अलग-अलग उद्देश्यों के लिये। जैसे ही हम अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता को इसके कनेक्शन के लिये पैसे देते है उसी समय से हम इसका प्रयोग दुनिया के किसी भी कोने से एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय के लिये कर सकते है।
निष्कर्ष
_____
इंटरनेट के हमारे जीवन में प्रवेश के साथ ही, हमारी दुनिया बड़े पैमाने पर बदल गई है इसके द्वारा हमारे जीवन में कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। ये विद्यार्थीयों, व्यापारीयों, सरकारी एजेंसीयों, शोध संस्थानों आदि के लिये काफी फायदेमंद है। इससे विद्यार्थी अपने पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, व्यापारी एक जगह से ही अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सकते है, इससे सरकारी एजेंसी अपने काम को समय पर पूरा कर सकती है तथा शोध संस्थान और शोध करने के साथ ही उत्कृष्ट परिणाम भी दे सकती है।
Explanation:
internet Ne Vishva Mein Ek Kranti se Laadi hai internet Apne . internet apni upbhokta ko bhahuyami sadhan uplabdh karata Hai jaise ki dur daras Baithe upbhoktaon ke bich Sansar ka Madhyam Suchna praudyogiki Mein Suchna ka a par sagar hai. Vishva star per Prakashan tatha samuhik Roop se kam karna yah aadhunik taknik ki Suchna Ka Paar Sagar Hai ise Karan varsh is information superhighway bhi Kaha jata hai internet at Desh aur Samaj ke liye ek avashyak ank Ban chuka hai internet Ne Asia aur America mein hi nahin aap Sabhi Vikas it aur Vikas Sheel deshon mein bhi Apni Jagah bana li hai doorsanchar sevaon ke badhate uplabdh Ghati lagatar thakuron ke Bhandar ne isase pure Vishva Mein kam Samay Mein Hi lokpriya banaa diya hai internet ke vibhinn website per vibhinn Vishva se sambandhit gyanvardhak samagri uplabdh Hai jinhen Ham Ek button se prapt kar sakte hain internet per Itihaas satta ki bhi bharmar hai aur Inka upyog gaye the heart it achi ki jankari prapt karne ke liye Vishwa Bharan Mein log kar rahe hain Kisi bhi Vastu ki upyogita aur Anubhav Pita Uske upyog per nirbhar Karti Hai shabdon Mein internet ki tulna Ham Lathi se kar sakte hain Jo Aandhi ki Ranchi chalne ke madad karti hai aur koi dusre usse kisi ko marne ka upyog kar sakta hai internet par uplabdh vibhinn Itihaas Sakta