Hindi, asked by madansuthar6726, 1 year ago

इंटरनेट पर निबंध 150 शब्द

Answers

Answered by ankushkumar98
6

•••इंटरनेट पर निबंध 150 शब्द•••

हाल के कुछ वर्षों में जो सबसे बड़ा आविष्कार माना जाता , वह इंटरनेट है । इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के सभी लोग आपस में कंप्यूटर के माध्यम से जुड़ चुके हैं । इंटरनेट की सहायता से लोग कोई भी फाइल , फोटो या फिर जरूरी दस्तावेज अपने कंप्यूटर से दूसरे के कंप्यूटर या फिर मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं । इंटरनेट की मदद से ही लोग अपनी बात दुनिया के सभी लोगों तक फैला सकते हैं । इंटरनेट आज के युग का इतना जरूरी साधन बन चुका है जिसके बिना जीवन कठिन प्रतीत होता है । इंटरनेट के फायदे सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग कहीं भी बैठे - बैठे अपने कंप्यूटर पर नई - नई जानकारी हासिल कर सकते है । अब उसे किसी जानकारी के लिए पुस्तक ले जाने की जरूरत नहीं है । वह घर बैठे सर्च इंजन की मदद से बहुत सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकता है । इंटरनेट में सोशल नेटवर्किंग साइटों की मदद से लोग अपने मित्र , परिजन आदि से जुड़े रहते हैं और फोटो शेयर करते हैं । इंटरनेट के माध्यम से लोग टिकट बुक कर सकते हैं , यात्रा का

रानातला पानामा प्लान बना सकते हैं बैंकिंग ट्रोजक्शन कर सकते हैं और कई सारे जगह नौकरी भी तलाश कर सकते हैं । इसके माध्यम से लोग घर , किराए का मकान भी ढूंढ सकते हैं और शादी के लिए वर या वधू भी तलाश कर सकते हैं । आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो इंटरनेट से अभी तक अछुता होगा । इंटरनेट के बहुत सारे फायदे हैं , लेकिन साथ में इंटरनेट के बहुत सारे नुकसान भी हैं । जिसमें सबसे बड़ा नुकसान यह है कि बहुत सारे लोग घंटों इंटरनेट पर बेमतलब की चीज देखते रहते हैं विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट कभी - कभी नुकसान दायक भी होता है । कुछ विद्यार्थी पढ़ाई - लिखाई छोड़ कर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपना कीमती वक्त व्यतीत करते हैं । इंटरनेट में इतनी सारी जानकारियां भरी पड़ी है कि । लोग जब एक चीज खोजने जाते हैं तो वह कुछ और ही पढ़ने लगते हैं । कई बार इंटरनेट में जो जानकारी मिलता है वह जरूरी नहीं है कि जानकारी सही हो । इसलिए लोगों को इंट रनेट सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए । इंटरनेट का सही तरह से इस्तेमाल करने से फायदा होगा । अगर सही तरह से इस्तेमाल ना किया जाए तो इंटरनेट किसी भी आदमी के लिए नुकसानदायक हो सकता है ।

Similar questions