Hindi, asked by ritabharti14112005, 2 months ago

इंटरनेट पर निबंध – Internet par Nibandh

प्रस्तावना

आज के तकनीकी और मॉडर्न युग में चारों तरफ इंटरनेट का जाल फैला हुआ है। वहीं विज्ञान के इस महान खोज की बदौलत कई ऐसे आश्चर्यजनक सुविधाएं उपलब्ध हुईं हैं, जिसे देख मनुष्य भी हैरान है। इंटरनेट ने आज पूरी दुनिया को मुट्ठी में कर दिया है।

इंटरनेट की सहायता से आज दुनिया के किसी भी कोने में रखे एक कंप्यूटर से किसी भी एक अथवा इससे ज्यादा कंप्यूटर को जोड़कर सूचनाओं अथवा डाटा को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इंटरनेट से न सिर्फ कंप्यूटर बल्कि कई इलैक्ट्रॉनिक डिजिटल उपकरण जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर पर भी संदेश भेज सकते हैं।इंटरनेट के उपयोग – Uses Of Internet
आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां इंटनेट का इस्तेमाल नहीं हो रहा हो, बड़े-बड़े बिजनेस और फाइनेंशियल सिस्टम से लेकर मनुष्य इसका इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए कर रहा है।
इंटरनेट जानकारियों का सबसे बड़ा संग्रह है, जिस पर घरेलू, शैक्षिक, व्यापारिक, सरकारी, मनोरंजन, बैंकिंग, चिकित्सक और विज्ञान से संबंधित तमाम ऐसी जानकारी मनुष्य सिर्फ चंद सैकेंडों में प्राप्त कर सकता है।

यही वजह है कि आज शिक्षा, चिकित्सा, बैंकिंग, मनोरंजन, स्पोर्ट्स, ई-कॉमर्स, मीडिया, युद्ध समेत दुनिया के समस्त क्षेत्रों में आज इंटरनेट का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है।

निष्कर्ष:

इंटरनेट के अनगिनत लाभों के चलते आज यह हर किसी की जरूरत बन चुका है। तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसका इस्तेमाल गलत तरीके से भी कर रहे हैं, जिससे ऑनलाइन धोखाधड़ी, चोरी, वेबसाइट हैकिंग समेत कई साइबर क्राइम की घटनाओं को भी बढ़ावा मिल रहा है। इसलिए हम सभी को इसका इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए, नहीं तो यह नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।


I HOPE आपको ये answer पसंद आया होगा​

Answers

Answered by venugopal30sarda
1

Answer:

Nice Story

Explanation:

Similar questions