Hindi, asked by AdityaRay, 9 months ago

इंटरनेट पत्रकारिता की लोकप्रियता का सबसे प्रमुख कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ? 1) इसमें सूचनाएं लगातार अपडेट होती रहती हैं 2) इसकी पहुंच जन-जन तक है 3)यह सब जगह विद्यमान है और इसे कहीं भी देखा जा सकता है | 4)इसमें जानकारियों का भंडार है और उस हिसाब से बहुत सस्ता है |

Answers

Answered by bhatiamona
6

इंटरनेट पत्रकारिता की लोकप्रियता का सबसे प्रमुख कारण निम्नलिखित इस प्रकार है:

1) इसमें सूचनाएं लगातार अपडेट होती रहती हैं|

इंटरनेट में हमें लगातार हर सूचना मिनट की अपडेट मिलती रहती है|  इंटरनेट आज सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे सुलभ और तीव्र साधन बन चुका है। इंटरनेट की सहायता है हमें हर विषय के बारे में सूचना मिलती रहती है| सभी काम इंटरनेट पर हो जाते है| सारे काम इंटरनेट से घर पर हो जाते है|  घर में रह कर इंटरनेट की सहायता से पढ़ाई भी कर सकते है|  इंटरनेट आज सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे सुलभ और तीव्र साधन बन चुका है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13354470

इंटरनेट तथा विविध एप्प से संबंधित वर्ग पर विज्ञापन तैयार किजिए​?

Similar questions