इंटरनेट से आप क्या समझते हैं इसके महत्व पर प्रकाश डालिए
Answers
Answer:
उत्तर
Explanation:
इंटरनेट, सम्पूर्ण विश्व में फैला हुआ एक ऐसा नेटवर्क हैं, जिसके माध्यम से एक कंप्यूटर, विश्व के किसी भी अन्य कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकता हैं. यह इंटर कनेक्टेड कंप्यूटर्स का नेटवर्क हैं. इंटरनेट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रोटोकॉल तकनीकियों का उपयोग किया जाता हैं, जिससे विभिन्न कार्य किये जाते हैं
इंटरनेट से आप क्या समझते हैं इसके महत्व पर प्रकाश डालिए
इंटरनेट:इंटरनेट एक विशाल नेटवर्क है जो पूरी दुनिया में कंप्यूटर से जोड़ता है| इंटरनेट के माध्यम से, लोग इंटरनेट कनेक्शन के साथ कहीं से भी जानकारी प्राप्त कर सकते और और आपस में बात कर सकते है|
इंटरनेट का महत्व
आज के समय में इंटरनेट का बहुत महत्व है | यह भी सच्च है इंटरनेट के बिना हमारा अब बहुत से काम मुश्किल है | लेकिन व्यक्ति ने इंटरनेट को सब कुछ मान लिया है | सभी काम इंटरनेट पर हो जाते है | किसी के पास समय नहीं होता किसी से मिलने का बात करने का , किसी से बात करने का , सारे काम इंटरनेट से घर पर हो जाते है| हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमें हर विषय की जानकारी मिलती है
बच्चों से सभी के लिए इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है|
आज के समय में स्रोत के रूप में इंटरनेट बहुत अच्छा स्रोत है | बच्चों से सभी के लिए इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है |
इंटरनेट तथा विविध एप्प की सहायता से सारे काम बहुत आसन हो गए है | एप्प की सहायता से हम बहुत से काम आसानी से घर पर रह कर सकते है | बच्चों से सब की के लिए इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है | इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी विषय के बारे में जानकारी ले सकते है |
इंटरनेट से हम सभी विषय पढ़ सकते कभी भी | इंटरनेट में बहुत सारे उतर मिलते है जो आसन होता है हम वह पढ़ सकते है | इंटरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल एक मिनट में निकाल सकते है!
जैसे
मोबाइल बैंकिंग एप्प , शॉपिंग एप्प , एजुकेशन एप्प आदि हमें सभी विषयों से संबंधित की सहायता से सभी काम आसानी से कर सकते है |
इंटरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है!
यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इंटरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बता सकते है|