Hindi, asked by parineeti, 1 year ago

इंटरनेट से होने वाली हानि और लाभ


kvnmurty: do not use a translator . use transliteration tool. write using a key board and write original answer. it is a shame to copy from websites.

Answers

Answered by 1jasminjasmin
7
internet se hum ghar bate bate sab  kam kare sakte hai jaise ticket book karna games download kerna communication kerna aur money withdraw aur deposit karna aur sopping kerna yeh sab kam internet pe kuch hi minto me ho skta hai jiski waje se hamra time save hota hai . internt ka loss yeh hai ki hm bahut sare gree games download krta hai jis se hmre computer me virus aa skte hai hmri bahut sari important files delete ho jate hai
Answered by mannat140106
9

internet se hum ghar bate bate sab  kam kare sakte hai jaise ticket book karna games download kerna communication kerna aur money withdraw aur deposit karna aur shopping karna yeh sab kam internet pe kuch hi minto me ho sakta hai jiski waje se hamra time save hota hai . internet ka loss yeh hai ki ham bahut sare free games download karte hai jis se hamare computer me virus aa sakta hai hamari bahut sari important files delete ho jate

आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय नेटवर्क बन चुका है ! इंटरनेट को आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का आविष्कार भी मन जाता है। दुनिया भर के लगभग सभी नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हुए है, इस तरह इसको हम नेटवर्कों का भी नेटवर्क कह सकते है !

आज की इस आधुनिक युग में इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञानवर्धक बना दिया है। हमें इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि आज हम इन्हीं की मदद से देश दुनिया से जुड़ पा रहे हैं और विश्व के कोने-कोने का ज्ञान गांव गांव तक पहुंच पा रहा है। आज हम इंटरनेट का उपयोग व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, स्कूलों, कालेजों, पारंपरिक कार्यक्रम, और निजी जीवन हर क्षेत्र में कर रहे हैं।

पुराने जमाने में इंटरनेट के माध्यम से मात्र वेबसाइट ब्राउज किए जाते थे ईमेल भेजे जाते थे। परंतु आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट को दुनिया के हर एक क्षेत्र में हर टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कार्य के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। इंटरनेट अब एक प्रकार से मनुष्य की जरूरत बन चुका है।

इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन में जितनी सुविधाएँ दी है उतना ही यह धीरे-धीरे मनुष्य के लिए खतरा बनता जा रहा है। आज इंटरनेट घर-घर तक पहुंच चुका है और बच्चे से बूढ़े हर कोई इसका उपयोग कर रहे हैं। भले ही लोग इंटरनेट को मनोरंजन के रूप में उपयोग कर रहे हैं या व्यापार के लिए इंटरनेट के लाभ और हानियों के बारे में पता होना चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार चीन, भारत, अमेरिका, ब्राजील देश में लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करते हैं।लगभग विश्व के सभी देशों मैं इंटरनेट की सुविधा मोबाइल कंपनियां या ब्रॉडबैंड कंपनियां प्रदान करते हैं जिसके लिए वह कंपनियां अपने उपभोक्ताओं से तय किए गए डाटा प्लान के अनुसार पैसे लेती हैं। परंतु उन सभी कंपनियों को इंटरनेट एक विश्वस्तरीय आर्गेनाईजेशन जिसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कहा जाता है उन के माध्यम से मिलता है।

Thanks

Similar questions