इंटरनेट से होने वाली सुविधाओं पर शिक्षक और छात्र में संवाद लिखिए।
Answers
इंटरनेट से होने वाली सुविधाओं पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद।
Explanation:
शिक्षक: राघव तुमने बिना पुस्तक के अपना यह गृह कार्य कैसे पूरा किया ?
छात्र: गुरु जी, आज के जीवन में इंटरनेट पर हर प्रकार की सूचना, किताबें और अन्य संसाधन उपलब्ध है जिनसे न केवल हम किताबों को आसानी से बिना पैसे के पढ़ सकते हैं बल्कि अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं|
शिक्षक: अच्छा तब तो इंटरनेट शिक्षा एक बहुत अच्छा माध्यम है|
छात्र: जी गुरु जी| इंटरनेट के माध्यम से किसी भी दूर दराज क्षेत्र की जानकारी आसानी से ले सकते हैं और यह हमारे दैनिक जीवन में बहुत सहायक होता है|
शिक्षक: निसंदेह| मेरी पुत्री भी इंटरनेट के माध्यम से भोजन पकाने का प्रयास करती है मुझे लगता है इंटरनेट के माध्यम से काफी लोग अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं| जो की वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है |
छात्र: जी गुरु जी|
शिक्षक: मैं आशा करता हूँ कि जिस प्रकार इंटरनेट लोगो के जीवन में सुविधा प्रदान कर रहा है वैसे ही भविष्य में भी करता रहे|
और अधिक जानें:
Samvad Lekhan in hindi
brainly.in/question/771964
Answer:
upper answer.
Explanation:
Mark me Brainlist