Biology, asked by maahira17, 11 months ago

इंटरनेट से पता लगाओ कि गोल्डन राइस (गोल्डन धान) क्या है?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

गोल्डन राइस (गोल्डन धान) :

गोल्डन राइस (Oryza sativa) की पारजीनी किस्म है, जिसको आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा उत्पन्न किया गया है। इस किस्म में बीटा कैरोटीन (प्रोविटामिन - A -  विटामिन- A का निष्क्रिय रूप) अच्छी मात्रा में होता है, जो  विटामिन ए का मुख्य स्रोत है। इस चावल के दाने, बीटा कैरोटीन की उपस्थिति के कारण पीले रंग के होते हैं। अतः इन्हें सुनहरा चावल कहते हैं।  

बीटा कैरोटीन विटामिन ए में परिवर्तित हो जाता है। चावल की यह किस्म पैतृक प्रभेद से तीन बीटा कैरोटीन जैव- संश्लेषी जीन की उपस्थिति से भिन्नता दर्शाता है,  लेकिन व्यावसायिक सुनहरा चावल केवल दो बीटा कैरोटीन  जैव- संश्लेषी जीन का स्थानांतरण द्वारा निर्मित है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14982908#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

तेल के रसायन शास्त्र तथा आरडीएनए जिसके बारे में आपको जितना भी ज्ञान प्राप्त है, उसके आधार पर बीजों से तेल हाइड्रोकार्बन हटाने की कोई एक विधि सुझाओ।

https://brainly.in/question/14998790#

ई.कोलाई जैसे जीवाणु में मानव जीन की क्लोनिंग एवं अभिव्यक्ति के प्रायोगिक चरणों का आरेखीय निरूपण प्रस्तुत करें।

https://brainly.in/question/14998182#

Answered by Anonymous
4

Explanation:

गोल्डन राइस जी॰एम॰ तकनीक से बनी धान की ऐसी किस्म है जिसमें समुचित मात्रा में 'विटामिन-ए' मौजूद है, और इसका रंग हल्दी जैसा है।

  • एशिया, अफ्रीका और लातिन अमेरिका के कई देशों में रहने वाले गरीब लोग अपना पेट चावल खाकर भरते हैं।

  • इसका सीधा नतीजा यह होता है कि उनके शरीर में विटामिन-ए की भारी कमी हो जाती है।

Similar questions