इंटरनेट वरदान या अभिशाप पर छोटा सा निबंध लिखिए
Answers
Answer:
आज के समय में इंटरनेट एक वरदान है |
इंटरनेट आज के समय में सबकी ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण हिसा बन गया है| इंटरनेट से टाइम और समय दोनों बच जाते है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम मैं पीछे होते.|
यदि इंटरनेट ना होता तो हमें हर काम के लिए लाइन मैं लगाना पड़ता था, पर आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमें हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो |
एक समय था, जब हमको किसी से मिलना या फिर बात करना होता था तब हम अपना बहुत सारा टाइम खराब करके उससे मिलने के लिए जाते थे लेकिन इंटरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है! इंटरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगों के बारे में कोई भी इन्फार्मेशन केवल एक मिनट में निकाल सकते है! यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इंटरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बता सकते है|
अभिशाप की बात की जाए तो इंटरनेट को अभिशाप हम लोग ही बनाते उसका गलत इस्तेमाल करके | हम पर निर्भर करता है हम इंटरनेट को कसे इस्तेमाल करते है |
Answer:
thank you for answer you have written