Hindi, asked by tejansh, 6 months ago

(i)
तत्सम शब्द का क्या अर्थ है? तत्सम शब्दों के पाँच उदाहरण दीजिए।

Answers

Answered by BrainyWay
3

Answer:

तत् का अर्थ है –उसके, तथा सम् का अर्थ है – समान। अत: कहा जा सकता है कि संस्कृत भाषा के वे शब्द जो हिंदी भाषा में ज्यों के त्यों ले लिए गए है, तत्सम शब्द कहलाते है। जैसे - अग्नि, अमूल्य, अज्ञान, कर्पूर, हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती , पंजाबी , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम आदि।

Answered by himanshiseemar78
0

Explanation:

तत् का अर्थ है –उसके, तथा सम् का अर्थ है – समान। अत: कहा जा सकता है कि संस्कृत भाषा के वे शब्द जो हिंदी भाषा में ज्यों के त्यों ले लिए गए है, तत्सम शब्द कहलाते है। जैसे - अग्नि, अमूल्य, अज्ञान, कर्पूर, हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती , पंजाबी , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम आदि।

उदाहरण :

उच्छवास

प्रहर

कंटक

अग्नि

Similar questions