इंदिरा गांधी 20 सूत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की थी
Answers
Explanation:
- ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम शुरू में प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में शुरू किया गया था और बाद में 1982 में और फिर 1986 में इसका पुनर्गठन किया गया था। पुनर्गठन कार्यक्रम, जिसे 2006 में ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम के रूप में जाना जाता है, 1 अप्रैल, 2007 से प्रभावी हो गया।
योजना आयोग को नीति आयोग में बदलने और इसमें मनमाफिक परिवर्तन करने के बाद अब केन्द्र सरकार इंदिरा गांधी के समय शुरू हुए महत्वपूर्ण 20 सूत्री कार्यक्रम को नया रूप देने की तैयारी में है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की पहल के बाद 'स्वच्छ भारत मिशन' और गरीबों के लिए घर मुहैया कराने जैसे कार्यक्रमों को इसमें शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसका जिम्मा नीति आयोग को सौंपा गया है और उसे 31 दिसंबर तक अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपनी हैं।गौरतलब है कि इंदिरा गांधी ने 1975 में 20 सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके तहत विभिन्न राज्यों में तय मानकों के आधार पर गरीबी उन्मूलन के साथ रोजगार सृजन, खाद्य सुरक्षा, गरीबों के लिए मकान के आधार पर हर राज्य की प्रगति का जायजा लिया जाता है।
लेकिन मोदी सरकार इसके तय मानकों में परिवर्तन कर अपने एजेंडे के अनुरूप ढालने की तैयारी में है। केन्द्र सरकार चाहती है कि इसके मानक ऐसे हों जिसके आधार पर टिकाऊ विकास का लक्ष्य पाया जा सके।