इंदिरा गांधींच्या 20कलमी योजनेतील तरतुदी सांगा
Answers
स्वच्छ भारत मिशन और सभी के लिए घर जैसी पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाएं अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में शुरू किए गए बीस सूत्रीय कार्यक्रम की जगह लेंगी। इंदिरा गांधी ने गरीबी दूर करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसे बाद की कांग्रेसी सरकारों ने भी अपनाया।
बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों में निश्चित मानकों पर गरीबी उन्मूलन का जायजा लिया जाता है। अब इन मानकों को हटाकर इस पर मोदी सरकार अपने तरीके से काम करेगी। इंदिरा गांधी ने 1975 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और 1982, 1986 और 2006 में इसका पुनर्गठन किया गया और नए मानक पेश किए गए। हालांकि, अब सरकार इसे पूरी तरह बदलने की तैयारी में है।
फिलहाल बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत रोजगार सृजन, सात सूत्री चार्टर के तहत शहरी गरीब परिवारों की सहायता, फूड सिक्यॉरिटी, गरीब तबके के लोगों के लिए बनाए गए मकानों, गांवों में विद्युतीकरण, सड़कों के निर्माण आदि स्कीमों के आधार पर हर राज्य की प्रगति का जायजा लिया जाता है।
सरकार अब पौधे लगाए जाने और फूड सिक्यॉरिटी जैसे मानकों के बदले स्वच्छ भारत मिशन और सभी के लिए घर जैसे मानक पेश करेगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार बीस सूत्री कार्यक्रम के मानकों के तहत टिकाऊ विकास के लक्ष्यों को भी शामिल करेगी। नए मानकों में भूख की समस्या का खात्मा, साफ पानी का इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं और सस्ती और क्लीन एनर्जी शामिल हैं।