Hindi, asked by narendraprajapat9685, 8 months ago

इंद्रधनुष बनाने की प्रक्रिया समझाइए​

Answers

Answered by ssharma68135
10

Explanation:

बारिश या भाप के धूप के आने पर पानी की छोटी-छोटी बूंदें पारदर्शी प्रिज्म का काम करती है। सूर्य का प्रकाश उनसे गुजरते हुए सात अलग-अलग रंगों में टूट जाता है और हमें इंद्रधनुष दिखाई पड़ता है।

Answered by aliyasubeer
0

Answer:

इंद्रधनुष बनाने की प्रक्रिया|

Explanation:

इंद्रधनुष का निर्माण सूर्य के प्रकाश और वायुमंडल की परिस्थिति के कारण होता है। वायुमंडल में उपस्थित जल की बूंदें मैं जब प्रकाश प्रवेश करता है हवा के संघनन प्रकाश पानी में जाते ही दिमाग और झुक जाते हैं। प्रकाश पानी की छोटी बूंदों के अंदर परावर्तित वह जाता हैं। ऐसी घटना से बूंद प्रकाश में तरंग दैर्ध्य अर्थात रंगों में विभाजित हो जाती हैं। जब प्रकाश पानी की बूंद से बाहर निकलता है। तथा प्रकाश ऐसे कई पानी की बुंदो के प्रभाव में आने से इंद्रधनुष का निर्माण होता है। इंद्रधनुष ज्यादातर वर्षा ऋतु में बनता है। इंद्रधनुष पहाड़ी एवं बर्फीली जगह पर भी ज्यादा देखने को मिलता है। इंद्रधनुष में सात रंग (बैंगनी, नीला, आसमानी, हरा, पीला, नारंगी और लाल) दिखाई देते हैं। इंद्रधनुष के अंदर वाले में बैंगनी रंग होता है। और इंद्रधनुष के बाहर वाले में लाल रंग होते हैं। कई बार दो इंद्रधनुष एक साथ बनने के कारण इंद्रधनुष में रंग उल्टे क्रम में होते हैं।

Similar questions