इंदुस या सिंधु के आधार पर हमारे देश का नाम क्या पढ़ा?
Answers
Answer:
India
hope this will help you
Answer:
Explanation:
भारत : ये सबसे कॉमन मान्यता है कि भरत के नाम पर देश का नाम भारत पड़ा है. भरत कौन? इसका जवाब है कि भरत नाम के तमाम किरदार पुराणों में रहे हैं. दुष्यंत के पुत्र भरत. दशरथ के पुत्र भरत. नाट्यशास्त्र वाले भरतमुनि.
इनमें से दुष्यंत के बेटे भरत का विवरण ‘भारत’ देश के नाम के साथ सबसे ज़्यादा चर्चित और मान्य रहता है. माना जाता है कि भरत चक्रवर्ती सम्राट थे. उन्होंने एक बड़ा साम्राज्य स्थापित किया. उनके नाम पर ही इस साम्राज्य का नाम पड़ा – भारतवर्ष.
हिंदुस्तान :ये नाम निकला सिंधु नदी से, जो हिमालय के पश्चिम में बहती है. इसी के इर्द-गिर्द हजारों साल पहले पनपी थी सिंधु घाटी सभ्यता. जिसके बारे में हमने बचपन में इतिहास की किताबों में पढ़ा था. जब तुर्किस्तान और ईरान से कुछ लुटेरे और कुछ व्यापारी हिमालय के इस ओर यानी हमारे देश में दाखिल हुए, तो उनका पहला वास्ता सिंधु घाटी से पड़ा. कहा जाता है कि इसी घाटी के नाम से उन्होंने देश को पहचाना- सिंधुस्थान. जिसका अपभ्रंश रूप विकसित हुआ- हिंदुस्तान.
इंडिया : इस नाम का कॉन्सेप्ट भी काफी-कुछ सिंधु नदी के इर्द-गिर्द ही है. सिंधु घाटी का अंग्रेजी नाम- Indus Valley. कहा जाता है कि सिंधु घाटी की सभ्यता रोम की सभ्यता की तरह काफी विकसित और प्रसिद्ध थी. और इसी इंडस वैली के नाम पर देश का नाम इंडिया पड़ा.
hope this helps you
Pls mark me as brainliest