i. 'उषा' का जादू टूटने का कारण है
Answers
Explanation:
उषा को जादू टूटने का कारण
'उषा' का जादू टूटने का कारण है?
उषा का जादू टूटने का मुख्य कारण यह है क्योंकि सूर्य की किरणें अपना प्रभाव जमा चुकी हों। सूर्य की किरणों के प्रभाव से आसमान में उषा की जो लालिमा छाई हुई है वह समाप्त हो गई है। इसी कारण उषा का जादू टूट गया है।
'शमशेर की कविता' में कवि ने गाँव की सुबह का वर्णन किया है। सुबह-सुबह आसमान में जो उषा की लालिमा छाई होती है, कवि ने उसके सौंदर्य का वर्णन किया है। उसके बाद सूर्य की किरणों के आगमन से ऊषा के प्रभाव के समाप्त होने का वर्णन किया है।
कवि गाँव की सुबह का वर्णन करते हुए कहता है कि सुबह का आकाश ऐसा प्रतीत होता है, जैसे मानो कोई नीला शंख हो। वातावरण में चारों ओर नवमी एवं पवित्रता दिखाई पड़ती है। सुबह-सुबह के आकाश को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे राख से लीपा हुआ कोई चौका हो। जिस तरह गाँव में रात से चौके को लीप देते हैं और सुबह के समय हल्की सी नमी के कारण जिस रंग का दिखाई देता है, उसी तरह सुबह का आकाश भी ऐसे ही प्रतीत हो रहा है। ऐसे लग रहा है कि जैसे राख से कोई चौका लीप दिया हो।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/49897177
शमशेर की कविता के आधार पर गांव की सुबह की दो विशेषताएं लिखिए।
https://brainly.in/question/45638751
सप्तक कौन से कवि द्वारा संपादित है तथा रघुवीर सहाय कौन से सप्तक के कवि है?